Shefali Jariwala Husband Video: बिग बॉस 13 फेम और मॉडल शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रही. उनकी मौत 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई। उन्हें मुंबई के बेलव्यू अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था. एक्ट्रेस के यूं चले जाने से उनके फैंस काफी दुखी हैं. इसी बीच शेफाली के पति पराग त्यागी का एख वीडियो सामने आया, जिसमें वह अस्पताल के बाहर जा रहे हैं.
शेफाली जरीवाला के पति पराग का फर्स्ट वीडियो आया सामने
एक क्लिप में पराग त्यागी को देर रात अस्पताल से बाहर निकलते समय अपनी कार में देखा गया. अस्पताल परिसर से कार निकलते समय पराग ने अपने चेहरे को ढका हुआ था. उनकी आंखों में आसूं थे और पत्नी के अचानक चले जाने का गम दिखाई दे रहा था. बाद में, मुंबई पुलिस और फोरेंसिक सेवा टीम के मुंबई में शेफाली के घर पहुंचने के वीडियो भी सामने आए.
शेफाली की मौत के बारे में
शैफाली को कार्डियक अरेस्ट के बाद पराग और तीन अन्य लोग अस्पताल ले गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के कूपर अस्पताल भेज दिया गया है. फैंस उनके निधन पर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”विश्वास नहीं हो रहा कि वह अब इस दुनिया में नहीं रही… उनका जाना सचमें सदमें से भरा हुआ है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”उनके पति को बेबस देखकर बुरा लग रहा है… वह कितना प्यार करते थे.”
शेफाली का करियर
20 साल की छोटी उम्र में शेफाली ने कांटा लगा के म्यूजिक वीडियो में काम करके प्रसिद्धि पाई. यह धर्मेंद्र और आशा पारेख की फिल्म समाधि के 1972 के लोकप्रिय गाने का रीमिक्स था. तब से उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है. शेफाली ने पराग के साथ नच बलिए 5 और नच बलिए 7 जैसे डांस रियलिटी शो में हिस्सा लिया. वह बिग बॉस 13 में भी नजर आ चुकी हैं.
यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala Net Worth: कितनी संपत्ति की मालकिन थी ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला