‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से पॉपुलर शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून को हो गया था. उनकी मौत से पूरी टीवी इंडस्ट्री सदमे में आ गई थी. उनकी उम्र सिर्फ 42 साल थी. शेफाली के जाने के बाद उनके पति पराग त्यागी लगातार अपनी पत्नी की फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उन्हें शेफाली के जाने के बाद इतनी जल्दी पोस्ट करने पर ट्रोल भी किया. इसपर पराग ने उन्हें करारा जवाब दिया और कहा कि शेफाली को सोशल मीडिया पर रहना बहुत पसंद था.
पराग त्यागी बोले- परी को सोशल मीडिया पर रहना पसंद था
पराग त्यागी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो कोलाज शेयर किया है, जिसमें वह शेफाली का हाथ थामे दिख रहे हैं. उनके साथ ही उनके पेट डॉग सिम्बा भी दिख रहा. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, हमेशा साथ. इसके कमेंट सेक्शन में पराग ने लिखा, जो लोग यह कहकर ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं कि मैं इतनी जल्दी पोस्ट नहीं करूंगा. भाई साहब सब लोग आपकी तरह नहीं होते. परी को सोशल मीडिया पर रहना पसंद था और उसे मिलने वाले प्यार का वो भरपूर आनंद लेती थी. वैसे मैं कभी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहता, लेकिन अब जब वह मेरे दिल में है, तो मैं श्योर करूंगा कि उसे सबका प्यार मिलता रहे.
पराग बोले- मुझे आपकी नेगेटिव सोच…
पराग त्यागी ने आगे कहा, भले ही वो अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो हमेशा रहेंगी. यह अकाउंट सिर्फ उन्हें समर्पित है. मुझे आपकी नेगेटिव सोच और आपके फैसलों से कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे आपकी परवाह नहीं, लेकिन उन सभी प्यारे लोगों की बहुत परवाह है जो शेफाली से प्यार करते थे, अब भी करते हैं और हमेशा करते रहेंगे. मैं उसकी यादों को आप सभी के साथ मिलकर संजोकर रखूंगा.”
यह भी पढ़ें– Maalik: राजकुमार की ‘मालिक’ को लेकर करीना कपूर का रिएक्शन वायरल, सिर्फ 3 शब्दों में कही ये बात