Shefali Jariwala Last Rites: ‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुईं अभिनेत्री शेफाली जरीवाला को शनिवार को आखिरी विदाई दी गई. इस दौरान उनके पति पराग भावुक हो गए और फूट-फूटकर रोने लगे. शेफाली को आखिरी विदाई देते समय पराग ने उनका माथा चूमा. शेफाली का अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट पर किया गया. अंतिम संस्कार जरीवाला के पति पराग त्यागी, उनके पिता सतीश जरीवाला और छोटी बहन शिवानी जरीवाला ने किया. अंतिम संस्कार के दौरान मीका सिंह, विकास गुप्ता, शहनाज गिल, ऐश्वर्या सखूजा और अशोक पंडित समेत फिल्म उद्योग की कई हस्तियां मौजूद थीं.
बेटी की आखिरी विदाई में बेसुध हुईं मां
अभिनेत्री शेफाली को आखिरी विदाई देते समय उनकी मां बेसुध हो गईं. बेटी को पकड़कर उनकी मां फूट-फूटकर रोने लगीं. मां और पति को देखकर वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो गए.
शुक्रवार की रात अभिनेत्री का हुआ निधन
अभिनेत्री शेफाली की 42 साल की उम्र में शुक्रवार रात मृत्यु हो गई. शेफाली को उनके पति, अभिनेता पराग त्यागी उपनगरीय मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में लेकर गए थे. लेकिन उनका निधन अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गया था, जैसा की डॉक्टरों ने बताया.
अभिनेत्री के शव का हुआ पोस्टमार्टम
अभिनेत्री शेफाली के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम किया गया. हालांकि डॉक्टरों ने यह नहीं बताया कि उनके मौत की क्या वजह है?
कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई मौत?
अभिनेत्री शेफाली की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट को बताया जा रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ही असली वजह बता सकते हैं.
अंधेरी स्थित घर में मृत पायी गई अभिनेत्री
अभिनेत्री शेफाली का शव अंधेरी स्थित उनके घर से मिला. पुलिस को शनिवार रात एक बजे सूचना मिली. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल ले गई.
‘‘कांटा लगा’’ गाने से फेमस हुईं शेफाली
अभेनत्री शेफाली 2002 में ‘‘कांटा लगा’’ गाने से लोकप्रिय हुई थीं, जो 1972 की फिल्म ‘समाधि’ के लता मंगेशकर के एक पुराने गीत का रीमिक्स था. शेफाली ने अपने पति के साथ डांस शो ‘‘नच बलिए’’ और बाद में ‘‘बिग बॉस 13’’ जैसे रियलिटी शो में भाग लेकर लोकप्रियता हासिल की थी. मौत से एक हफ्ते पहले, शेफाली ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो शूट के लिए तैयार हो रही थीं. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, “अब समय आ गया है कि हम जिंदगी को जीना शुरू करें. जैसे हर चीज हमारे हक में हो रही हो.”