Shefali Jariwala Last Rites: मशहूर कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला का 41 साल की उम्र में निधन हो गया. शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 और 28 जून के बीच गुरुवार देर रात को उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा. उनके पति पराग त्यागी आनन फानन में उन्हें मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके अचानक चले जाने से फैंस काफी दुखी हैं.
कब होगा शेफाली जरीवाला का अंतिम संस्कार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेफाली जरीवाला का अंतिम संस्कार आज यानी 28 जून 2025 को ओशिवारा के इसी श्मशान घाट पर होगा. सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार भी इसी श्मशान भूमि पर हुआ था.
शेफाली के मौत का कारण साफ नहीं
शेफाली जरीवाला मौत का सही कारण अभी तक अज्ञात है. परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. अभिनेत्री और बिग बॉस फेम के अचानक निधन के कुछ घंटों बाद, उनके पति पराग त्यागी को पहली बार सार्वजनिक रूप से देखा गया, वे काफी दुखी नजर आए. उन्हें अपॉर्टमेंट में अपने पालतू कुत्ते सिम्बा के साथ बाहर निकलते देखा गया. उन्होंने अपनी पत्नी की तस्वीर भी पकड़ रखी थी.
शेफाली के बारे में
शेफाली पहली बार रीमिक्स म्यूजिक वीडियो कांटा लगा में अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक से मशहूर हुईं. उन्हें “कांटा लगा गर्ल” का टैग दिया गया. उन्होंने सलमान खान और अक्षय कुमार अभिनीत 2004 की फिल्म मुझसे शादी करोगी में भी काम किया था. बाद में एक्ट्रेस ने रियलिटी टीवी की ओर रुख किया और अपने पति के साथ नच बलिए में नजर आई. वह बिग बॉस 13 में भी दिखाई दी थी.
यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala Death: पराग त्यागी ने पत्नी शेफाली की मौत पर दिया पहला रिएक्शन, बोले- अभी बस… Video