Shefali Jariwala Last Wish: बिग बॉस 13 फेम और मॉडल शेफाली जरीवाला के असामयिक निधन को दो हफ्ते हो चुके हैं. उनकी फैमिली अभी भी इस दुख से बाहर नहीं निकल पाए हैं. पराग त्यागी को अक्सर अपनी परी को याद करते हुए और उनसे जुड़े पोस्ट और वीडियो शेयर करते हुए देखा जा सकता है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक यूट्यूबर ने दावा किया कि शेफाली उनके सपने में आई थी और उन्हें अपनी आखिरी इच्छा बताकर गई.
यूट्यूबर का दावा, शेफाली ने बताई अपनी आखिरी इच्छा
यूट्यूबर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि शेफाली उनके सपने में आईं और घर पर धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाने की आखिरी इच्छा जाहिर की. वीडियो में, महिला ने कहा कि उनका इरादा फेमस होना या फिर व्यूज बटोरना नहीं है, वह एक महत्वपूर्ण संदेश उनके पति पराग तक पहुंचाना चाहती हैं.
यूट्यूबर ने वीडियो में क्या कहा
उन्होंने वीडियो में कहा, “शेफाली जरीवाला बप्पा को घर लाना चाहती हैं और उनका ग्रैंड वेलकम करना चाहती हैं. सबसे पहले, मैं इस वीडियो को देखने वाले सभी लोगों से अनुरोध करती हूं, वह इसे नेगेटिव तरह से न फैलाये. उनकी मृत्यु से सभी अभी भी सदमे में हैं. आज सुबह, शेफाली मेरे सपने में आईं. शायद इसलिए कि मैं पिछले कुछ दिनों से उनकी मृत्यु के बारे में बहुत सोच रही थी… शायद यही कारण है कि वह मेरे सपने में आईं. मुझे नहीं पता कि ये चीजें कैसे काम करती हैं या इनका क्या संबंध है. सच कहूं तो, मैं ऐसी चीजों पर ज्यादा विश्वास भी नहीं करती.”
ये है शेफाली की अंतिम इच्छा
उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगा कि शेफाली से जुड़ा संदेश उसके पति पराग तक पहुंचाना जरूरी है. वह बप्पा का स्वागत उत्सव के साथ करना चाहती है, वह गणेश जी को घर लाना चाहती है. वह चाहती है कि सब कुछ अच्छे और सही तरीके से हो. यही उनकी इच्छा है, यही उन्होंने मुझे सपने में बताया था. अगर आप इस पर विश्वास करते हैं, तो ठीक है, लेकिन मैं किसी की मृत्यु पर आधारित कोई भी व्यूज नहीं चाहती.”
यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2: अजय देगवन की फिल्म में ये 12 स्टार्स लगाएंगे एंटरेटनमेंट का तड़का, जानें नाम और रोल