Shefali Jariwala Video: शेफाली जरीवाला, जिन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से याद किया जाता है, न केवल अपनी शानदार स्क्रीन प्रेजेंस के लिए बल्कि अपनी बेबाक पर्सनैलिटी के लिए भी जानी जाती थीं. हाल ही में उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. जिसमें वह बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट पर दिखाई दे रही हैं. ट्रेंडिंग वीडियो में शेफाली ने अपने अतीत के एक अजीबोगरीब पल को याद किया, जब उनकी मौत की झूठी अफवाह ने नेशनल सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने बताया, सालों पहले, एक अफवाह फैली थी कि मैंने टैटू बनवाया था, इसकी वजह से मुझे कैंसर हो गया और मैं मर गई. इस बेतुकी घटना को याद करते हुए वह हंसी और आगे कहा, उस समय यह नेशनल न्यूज था. न्यूज चैनल मुझे कॉल कर रहे थे. क्या आप ठीक हैं.” शेफाली ने बड़े ही मजे से अपनी ये कहानी सुनाई. दुखद रूप से, शेफाली का 27 जून, 2025 को 42 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनकी मृत्यु ने इंडस्ट्री और उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया.
यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala की मौत के बाद एक्स हसबैंड ने एक्ट्रेस संग याद की आखिरी मुलाकात, पराग त्यागी को कही ये बात