Shivangi Joshi: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए रहती हैं. इन दिनों उनका नाम एक्टर कुशाल टंडन के साथ जुड़ रहा है. दोनों एक्टर्स ने एकता कपूर के ‘बरसातें’ सीरियल में साथ काम किया था. इनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई और इसी के बाद दोनों के अफेयर की खबरें चलने लगीं. हालांकि, शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन ने अभी तक अपने रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया है. वह इसे दोस्ती का नाम देते आए हैं. इस बीच आइए बताते हैं कि शिवांगी और कुशाल की पहली मुलाकात कैसे हुई.
कैसे हुई शिवांगी और कुशाल की पहली मुलाकात?
शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन ने पिंकविला से बातचीत में अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की. कुशाल ने कहा, ‘हम दोनों बरसातें से पहले एक-दूसरे को नहीं जाते थे…मतलब कभी मिले नहीं थे. हम शो के मॉकशूट में पहली बार मिले थे और सब कुछ अच्छा था.’ तो वहीं, शिवांगी ने बताया, ‘हम दोनों को टीम ने इंट्रोड्यूस करवाया था. ये फुकेट की ट्रिप प्लान कर रहे थे. और मैं भी ट्रिप की प्लानिंग कर रही थी. हमने सेट पर इसके बारे में बात की थी.’
वेकेशन से वजह से स्ट्रांग हुई केमिस्ट्री
कुशाल टंडन ने आगे कहा, ‘ हम एक दिन मिले थे और फिर मैं जा रहा था. मैं अपनी ट्रेनिंग के लिए जा रहा था और ये फैमिली हॉलिडे के लिए जा रही थी. ये फुकेट जा रही थी, लेकिन मैं जहां जा रहा था इससे ये बहुत दूर था. तो मैंने इसे बताया था कि फुकेट में क्या करना चाहिए.’ इन दिनों की बात से यह साफ है कि वेकेशन की बात को लेकर दोनों के बीच धीरे-धीरे बॉन्ड स्ट्रॉन्ग होता चला गया.
शिवांगी जोशी वर्क फ्रंट
शिवांगी जोशी के वर्क फ्रंट की बात करें तो शिवांगी अब जल्द ही शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में नजर आएंगे. इस सीरियल में उनके साथ हर्षद चोपड़ा लीड रोल में हैं. दोनों एक्टर्स ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में काम कर चुकी हैं. दोनों ने सास और दामाद का किरदार निभाया था.