ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों अपने नये शो बड़े अच्छे लगते हैं में नजर आ रही है. शो में उन्होंने हर्षद चोपड़ा के साथ स्क्रीन शेयर किया है. दोनों की फ्रेश जोड़ी दर्शकों को भा रही है. इस बीच शिवांगी अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई. कुछ दिनों पहले कुशाल टंडन ने फैंस को बताया कि वह और शिवांगी अब साथ में नहीं है और उनका ब्रेकअप हो गया. एक पोस्ट के जरिए एक्टर ने ये बात बताई थी. उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. एक्ट्रेस ने इस बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा है. हालांकि उनके लेटेस्ट पोस्ट ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
शिवांगी जोशी का क्रिप्टिक पोस्ट
दरअसल, कुशाल टंडन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैंस को बताया कि वह और शिवांगी जोशी पांच महीने पहले ही अलग हो गए थे. बाद में ये पोस्ट एक्टर ने डिलीट कर दिया. एक्ट्रेस ने अब एक क्रिप्टिक पोस्ट अपने इंस्टा स्टोरी पर लगाया है. इसमें लिखा है बेबी गर्ल, खुद को अभी थोड़ा और प्यार कर लो. तुम बहुत कुछ बैलेंस कर रही हो, वह चीजों को हैंडल कर रही हो जिसे किसी ने नहीं देखा और अपना बेस्ट दे रही है. खुद को थोड़ा संयमित करो. भले ही एक्ट्रेस ने ब्रेकअप पर डायरेक्टली कुछ नहीं कहा है. लेकिन फैंस इस पोस्ट से उनके इमोशनल स्टेट के बारे में अंदाजा लगा रहे हैं.

शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन पहली बार इस शो पर मिले
शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन सीरियल बरसातें के सेट पर साल 2023 में मिले थे. एकता कपूर के शो में दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर उन्हें प्यार हो गया. साल 2024 में कुशाल ने एक्ट्रेस संग रिलेशनशिप को कंफर्म किया था. जिसके बाद दोनों की सगाई की खबरें भी सोशल मीडिया पर चलने लगी थी. हालांकि बाद में कपल ने इन सारी खबरों को फेक बताया था. दोनों की उम्र में 13 साल के अंतर होने के बाद भी फैंस उनकी जोड़ी को काफी पसंद करते थे. अब ब्रेकअप की खबरें जानकर उनके चाहने वालों का दिल टूट गया.
यह भी पढ़ें– Top 10 Hindi Biggest Openers of 2025: ओपनिंग डे का सिंहासन छावा के नाम, सितारे जमीन पर और जाट रह गई हांफती