24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्वेता तिवारी ने ट्रोलर्स को इस अंदाज में दिया करारा जवाब, यूजर्स बोले- आपकी बात ही अलग है…

श्वेता तिवारी उन लोगों में से नहीं हैं जो नफरत करने वालों पर पलटवार करने से बचते हैं. वह अपने विचारों और प्रतिक्रियाओं को लेकर काफी मुखर रही हैं.

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) उन लोगों में से नहीं हैं जो नफरत करने वालों पर पलटवार करने से बचते हैं. वह अपने विचारों और प्रतिक्रियाओं को लेकर काफी मुखर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ खूबसूरत तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. तसवीरों से ज्यादा उनका दिया गया कैप्शन था जिसने यूजर्स का ध्यान खींचा. इससे उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.

ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

फोटोज में श्वेता फ्लोरल ड्रेस में और हर क्लिक पर मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं. तसवीरों के साथ कसौटी जिंदगी फेम ने लिखा है, “वे- ‘इतना क्या हंस रही है..!’ हम- ‘तेरे बाप का क्या जाता है.'” जैसे ही 41 वर्षीय अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर तसवीरें पोस्ट कीं, कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में दिल खोलकर इमोजी के जरिए उनका साथ दिया. कई अन्य लोगों ने श्वेता की सुंदरता की सराहना की. उनमें से एक ने लिखा, “प्यारी मुस्कान आपके पास है.” एक और यूजर ने लिखा, “बहुत बढ़िया लग रही है. एक और यूजर ने लिखा,“आपकी बात ही अलग है.”

इन सीरियल्स में काम कर चुकी हैं श्वेता तिवारी

बता दें कि श्वेता तिवारी 21 साल की बेटी पलक तिवारी की मां हैं और उनका एक पांच साल का बेटा रेयांश कोहली भी है. एकता कपूर की हिट सीरीज़ कसौटी ज़िंदगी की में अभिनय करने के बाद वह एक घरेलू नाम बन गईं. उन्होंने परवरिश, जानें क्या बात हुई, बेगूसराय और मेरे डैड की दुल्हन जैसे शो में अपनी परफॉरमेंस से दर्शकों को इंप्रेस किया. उन्हें आखिरी बार खतरों के खिलाड़ी 11 में देखा गया था जहां वह चौथे रनर अप के रूप में उभरी थीं.

Also Read: अमिताभ बच्चन ने “खाइके पान बनारस वाला” सॉन्ग में की थी इनकी नकल, अब महानायक ने किया खुलासा,VIDEO
ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में खुलकर की थी बात

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में खुलकर बात की थी. वह कहती हैं कि ऐसा रोज नहीं दिखता. श्वेता आगे कहती हैं कि तारीफ सुनना अच्छा लगता है. श्वेता तिवारी ने कहा, “मुझे यह नहीं कहना चाहिए, लेकिन लोगों को यह जानने की जरूरत है कि यह सिर्फ एक फिट बॉडी नहीं है बल्कि लाइट, कैमरा एंगल और पोज भी है जो आपको तसवीरों में एक निश्चित तरीके से देखने में मदद करती है.” वह यह भी कहती है कि सच्चाई यह है कि उनके एब्स दो दिनों के लिए परिभाषित हैं और वह अगले चार दिनों तक फूला हुआ है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel