24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shweta Tiwari हों या Rashami Desai , टीवी की इन हसीनाओं के ब्रेकअप से हिल गए थे फैंस

shweta tiwari to rashmi desai tv couple breakup that shook the fans: पिछले दिनों टीवी जगत के मशहूर एक्टर करण मेहरा और निशा रावल के रिश्तों में दरार आती दिखी. दोनों के बीच खटास इतनी बढ़ गई की निशा ने इस मामले में पुलिस रिपोर्ट तक दर्ज करवा दी. आपको बता दें ये पहली बार नहीं है कि किसी टीवी सेलिब्रिटी के रिश्ते में खटास की बात सुनने को मिली है. इससे पहले भी श्वेता तिवारी, जूही परमार, सना खान, रिंकू धवन, जेनिफर विंगेट जैसी टीवी स्क्रीन हसीनाओं के रिश्तों के टूटने की खबर ने फैंस को शॉक दिया है. पिछले दिनों श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के बीच भी टेंशन की चर्चा हुई थी.

पिछले दिनों टीवी जगत के मशहूर एक्टर करण मेहरा और निशा रावल के रिश्तों में दरार आती दिखी. दोनों के बीच खटास इतनी बढ़ गई की निशा ने इस मामले में पुलिस रिपोर्ट तक दर्ज करवा दी. आपको बता दें ये पहली बार नहीं है कि किसी टीवी सेलिब्रिटी के रिश्ते में खटास की बात सुनने को मिली है. इससे पहले भी श्वेता तिवारी, जूही परमार, सना खान, रिंकू धवन, जेनिफर विंगेट जैसी टीवी स्क्रीन हसीनाओं के रिश्तों के टूटने की खबर ने फैंस को शॉक दिया है. पिछले दिनों श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के बीच भी टेंशन की चर्चा हुई थी.

श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली

श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी से अलग होने के बाद अभिनव कोहली से शादी रचाई थी. अभिनव कोहली और श्वेता तिवारी का बेटा रेयांश भी हैं. हालांकि, ये शादी भी ज्यादा नहीं चल पाई. श्वेता तिवारी और उनकी बेटी पलक ने अभिनव पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.

करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल

करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल का प्यार बिग बॉस 8 के दौरान जबरदस्त तरीके से सुर्खियों में आया था. एक बार ऐसा हुआ था कि करिश्मा अपने प्यार के लिए सलमान खान तक से भिड़ गई थीं. बिग बॉस के बाद उन्हें लव स्कूल शो में भी देखा गया, लेकिन बाद में दोनों की लवस्टोरी हेट स्टोरी में बदल गई.

रश्मि देसाई-नंदिश संधू

‘उतरन’ के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई और फिर दोनों को प्यार हुआ. शादी के कुछ साल बाद ही दोनों के बीच खिट-पिट शुरु हो गई थी. आखिरकार दोनों ने अलग होने का फैसला लिया. अब दोनों के बीच बात तक नहीं होती है.

जूही परमार और सचिन श्राफ

कुमकुम की लीड अदाकारा जूही और कृष्ण के रोल से मशहूर हुए सचिन, दोनों ही बेहद प्यारे और ऐसा लगता था मानो एक दूसरे के लिए ही बने हों. साल 2009 में दोनों शादी के बंधन में बंधे और साल 2013 ममें जूही ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. पहले तो दोनों ने ही ज़्यादा कुछ नहीं कहा अपने रिश्ते के टूटने पर. जूही ने कहा था कि सचिन को भूलने की आदत है, वहींसचिन ने जूही को ग़ुस्सैल बताया था. लेकिन एक इंटरव्यू में जब सचिन ने यह कह डाला कि मैं बिना प्यारवाली शादी मेंथा. मैं जूही से प्यार करता था पर जूही की तरफ़ से ऐसा कुछ नहीं था… उसके बाद जूही भी चुप नहीं रही और उन्होंने एकओपन लेटर के ज़रिए अपने दिल का ग़ुबार निकाल दिया था.

सना खान और अली मर्चेंट

सना खान और अली मर्चेंट की मुलाकात ‘बिग बॉस’ के सेट पर हुई थी. इसी शो में दोनों ने शादी की लेकिन जल्द ही अलग भी हो गए. लोगों ने इनकी शादी को पब्लिसिटी स्टंट करार दिया था.

Undefined
Shweta tiwari हों या rashami desai , टीवी की इन हसीनाओं के ब्रेकअप से हिल गए थे फैंस 3

श्रद्धा निगम-करण सिंह ग्रोवर

जेनिफर विंगेट से पहले करण सिंह ग्रोवर ने एक्ट्रेस श्रद्धा निगम संग शादी रचाई थी. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि करण श्रद्धा की पीठ पीछे उन्हें धोखा दे रहे थे.

दलजीत कौर और शालीन भनोट

टीवी सीरियल गुड्डन तुमसे न हो पाएगा की एक्ट्रेस दलजीत कौर ने शालीन भनोट से शादी की थी. इस शादी से दोनों को एक बेटा भी है। दलजीत कौर ने इसके बाद शालीन भनोट पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. इसके बाद दोनों अलग हो गए थे.

डिंपी गांगुली-राहुल महाजन

डिंपी गांगुली ने ‘राहुल दुल्हनिया ले जाएगा’ शो में हिस्सा लिया था. इसके बाद डिंपी और राहुल ने कई और शो में हिस्सा लिया था. ‘नच बलिए’ में हिस्सा लेने के बाद दोनों अलग भी हो गए.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel