Sidharth Malhotra: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अब तक कई रोमांटिक, देशभक्ति और एक्शन फिल्में की है. अभी वह जान्हवी कपूर के साथ परम सुंदरी फिल्म की शूटिंग कर रहे है. इसी बीच यह खबर आ रही है कि वह एक कॉमेडी फिल्म करने वाले है, जिसके डायरेक्टर महावीर जैन है, जिन्होंने ‘ड्रीम गर्ल 2’ का निर्देशन किया था. पिंकविला की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कॉमेडी फिल्म की शूटिंग सितम्बर 2025 में शुरू हो सकती है.
इस कॉमेडी फिल्म को बड़े बजट में बनाया जायेगा
एंटरटेनमेंट पोर्टल के सूत्रों के अनुसार, इस फिल्म को राज शांडिल्य निर्देशित करेंगे. बिना किसी नाम वाले इस कॉमेडी फिल्म को बड़े बजट के साथ बनाया जायेगा, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, महावीर जैन और राज शांडिल्य मिलकर इस फिल्म को सितम्बर 2025 तक फ्लोर पर ले जायेंगे. इसके किरदार और फिल्म को हाई कांसेप्ट फ्रेंचाइजी के तरफ ले जाने के लिए बनाया जायेगा. साथ ही निर्माता कई फिल्मों को बैंक-रोल करना चाहते है, जो सक्सेस होने वाली है. इसके अलावा सिद्धार्थ के पास लोक थ्रिलर वन-फोर्स भी है, जिसकी जानकारी सिद्धार्थ में अपने इंस्टाग्राम के पोस्ट से दी है. इस पोस्टर में एक व्यक्ति धोती पहन कर जंगल में दौड़ते हुए दिख रहे है. साथ ही अपने हाथ में एक लैंप भी पकड़े हुए है.
सारा अली खान के साथ पहली बार नजर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा
पोस्ट के कैप्शन में सिद्धार्थ ने लिखा, ‘@arunabhkumar और @deepakmishra18 की निर्देशित एक पावरहाउस टीम के साथ इस थ्रिलर का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड हूं. 2025 में बड़े पर्दे पर आप सभी के ‘वन-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. @balajimotionpictures @tvfmotionpictures. 2025 में छठ के अवसर पर रिलीज होने वाला है।’ इस फिल्म का सह-निर्देशन पंचायत के निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा कर रहे है और टीवीएफ के फाउंडर अरुणाभ कुमार भी इसमें शामिल है. इंडिया टुडे के अनुसार, सारा अली खान, सिद्धार्थ के साथ लीड रोल में है. सिद्धार्थ और सारा इस फिल्म में पहली बार साथ काम कर रहे है.