Sikandar: सलमान खान की 2025 में ईद पर रिलीज हुई फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. दर्शकों को सलमान खान और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म से बहुत उम्मीदें थी, हालांकि वह इसपर खड़ी नहीं हो पाई. अब फिल्म के रिलीज के चार महीने बाद इसके निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस ने पहली बार फिल्म की असफलता पर खुलकर बात की है. मुरुगादॉस ने बताया कि उन्हें हिंदी फिल्मों में काम करते वक्त किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
हिंदी भाषा को समझना मुश्किल
ए.आर. मुरुगादॉस ने ही आमिर खान के साथ सुपरहिट फिल्म ‘गजनी’ और अक्षय कुमार के साथ ‘हॉलीडे’ बनाई थी. उन्होंने तमिल, तेलुगु और हिंदी तीनों इंडस्ट्री में काम करके नाम कमाया है. लेकिन ‘सिकंदर’ के साथ वे हिंदी सिनेमा में उम्मीद के मुताबिक वापसी नहीं कर पाए. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 110 करोड़ रुपये की कमाई की, जो सलमान खान की ईद रिलीज फिल्मों के मुकाबले बहुत कम है. एक इंटरव्यू में मुरुगादॉस ने बताया कि हिंदी फिल्में करते हुए उन्हें बहुत बार अपनी बात ठीक से समझाने में परेशानी होती है.
खुद को समझता हूं अपंग
उन्होंने कहा, “मैं तमिल में सोचता हूं, वहीं से मेरी भाषा और सोच की ताकत आती है. जब मैं हिंदी में काम करता हूं, तो खुद को अपंग जैसा महसूस करता हूं क्योंकि मैं अपनी बात को पूरी तरह से सही तरीके से नहीं रख पाता.” उनकी स्क्रिप्ट को पहले अंग्रेजी और फिर हिंदी में ट्रांसलेट किया जाता है और इसमें कई बार भाव और बारीकियां खो जाती हैं. यही वजह है कि वह पूरी तरह से कंट्रोल में नहीं रहते. उन्हें तमिल में काम करना सहज लगता है क्योंकि वह भाषा और वहां के दर्शकों की पसंद को अच्छे से समझते हैं.
जल्द रिलीज होगी नई तमिल फिल्म
उन्होंने आगे कहा कि सोशल मीडिया ट्रेंड्स, कैप्शन और डायलॉग्स को कैसे इस्तेमाल करना है, यह वह तमिल में बेहतर जानते हैं. लेकिन हिंदी में इन सभी चीजों का उतना अनुभव नहीं है, इसलिए वह सिर्फ स्क्रीनप्ले पर निर्भर रह जाते हैं. अब मुरुगादॉस एक बार फिर से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रहे हैं. उनकी अगली फिल्म ‘Madharasi’ है, जिसमें लीड रोल में तमिल एक्टर शिवकार्तिकेयन हैं और यह 5 सितंबर 2025 को रिलीज होने जा रही है. मुरुगादॉस को उम्मीद है कि इस फिल्म से वह फिर से अपनी पकड़ मजबूत कर पाएंगे.
जल्द रिलीज होगी तमिल फिल्म
निर्देशक को लगता है कि तमिल में वह ट्रेंडिंग डायलॉग, सोशल मीडिया कैप्शन और यूथ की पसंद को अच्छी तरह से पकड़ सकते हैं, लेकिन हिंदी में यह समझ पाना मुश्किल हो जाता है. जिस वजह से वह एक बार फिर से तमिल सिनेमा की ओर लौट रहे हैं और शिवकार्तिकेयन अभिनीत उनकी यह नई फिल्म ‘Madharasi’ 5 सितंबर 2025 को रिलीज होगी. उन्हें खुद पर पूरा भरोसा है कि वह अपनी मातृभाषा में फिर से वही जादू दिखा पाएंगे, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. हालांकि हिंदी सिनेमा में उनकी बनाई गई ‘गजनी’ और ‘हॉलिडे’ जैसी फिल्में आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हैं.