23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TikTok Video: अब सिंगर से शायर बन गईं नेहा कक्कड़, आप भी देखें

Neha Kakkar ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लोगों से घर में रहने के लिए कह रही है.

कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए बॉलीवुड सितारे लोगों को जागरुक कर रहे है. सेलेब्स लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे है, जिनमें वो कोरोना वायरस से बचकर रहने की लोगों से अपील कर रहे है. इस कड़ी में अब सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का नाम जुड़ गया है. नेहा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह लोगों से घर में रहने के लिए कह रही है.

इस वीडियो को नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है- घर पर बैठा है हर एक इंसान, लिखा है- #ShaayarNehaKakkar.

View this post on Instagram

Ghar Pe Baitha Hai Har Ek Insaan! 🤭 Written by #ShaayarNehaKakkar #NehaKakkarQuotes 🥰😇 . Love @indiatiktok ❤️😇 . #JantaCurfew #21Days Ghar pe hi rahein Plz 🙏🏼 . #NehaKakkar #GharPeBaithaHaiInsaan

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on

इस वीडियो में नेहा कक्कड़ ने एक पुराने गीत को नए अंदाज में अपने तरीके पेश किया. इस वीडियो में सिंगर अपने फैंस से कोरना वायरस के फैले डर के बीच घर में ही रहने की अपील कर रही है.

इससे पहले भी नेहा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो लोगों से जागरूक रहने और अफवाह से बचने की बात कह रही हैं. वीडियो में नेहा कह रही हैं, ‘मैं अपने फॉलोवर्स से कहना चाहती हूं कि घर में ही रहिए. बाहर से कितनी खबरें आईं लेकिन पहसे इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. इस रविवार घर पर ही रहना है. रविवार की शाम को पांच बजे जो कोरोना की रोकथाम में लगे हुए हैं उनके लिए ताली बजाएं, उनकी तारीफ करें.

नेहा वीडियो में आगे कहती हैं, ‘मैंने सुना है कि लोग अपने पालतू कुत्ते को बाहर निकाल रहे हैं. मैं यही कहूंगी ऐसा मत कीजिए. पालतू कुत्तों से कोरोना का कोई संबंध नहीं है. आपको कोई खतरा नहीं. उन्हें अपने घर में ही रखिए. घर में अपने लोगों के साथ मौज मस्ती करें. जो घर के बुजुर्ग हैं उनके साथ लूडो खेलिए, कैरम खेलिए और प्यार दीजिए. आगे भी कई दिनों तक ऐसा ही रहने वाला है, ऐसे में आपको साथ देना होगा. कोरोना को मैनेज कर हम उदाहरण पेश कर सकते हैं. जिन्हें हो गया है कुछ नहीं किया जा सकता, उनके लिए प्रार्थना ही की जा सकती है. जिन्हें नहीं बचाया जा सके, वे जहां हों खुश हों. यही किया जा सकता है.’

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel