South Adda: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘छावा’ वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म को दर्शकों का खूब अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. पहले दिन इस फिल्म ने 31 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ शानदार ओपनिंग की थी और अब तीन दिनो में ‘छावा’ ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया है. ऐसे में अगर इस फिल्म को देखने के बाद आपको अन्य ऐतिहासिक फिल्में देखने का मन है, तो आज हम आपको साउथ की कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आज ही आपको बिंज वॉच करना चाहिए. आइए बताते हैं पूरी लिस्ट.
महानती
दुलकर सलमान और कीर्ति सुरेश की साल 2018 में आई ‘महानती’ साउथ इंडियन एक्ट्रेस सावित्री के जीवन पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
राजन्ना
साउथ की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘राजन्ना’ साल 2011 में रिलीज हुई थी, जिसकी कहानी भारत के आजाद होने के पहले के स्वतंत्रता सेनानी सुदाला हनुमंथु के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में साउथ स्टार नागार्जुन लीड रोल में हैं. यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है.
पोंनियिन सेलवन
विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर ‘पोंनियिन सेलवन’ की कहानी भारतीय इतिहास पर आधारित है. यह फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन मणिरत्नम ने किया है. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.
रुद्रमादेवी
अनुष्का शेट्टी की साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘रुद्रमादेवी’ 13वीं शताब्दी की काकतीय वंश की शासक रुद्रमादेवी के जीवन के संघर्षों पर आधारित है. यह फिल्म भी प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
सायरा नरसिम्हा रेड्डी
चिरंजीवी की ‘सायरा नरसिम्हा रेड्डी’ फिल्म भारत के पुराने इतिहास पर आधारित है, जिसमें रायलसीमा के सम्राट उलायवाडा नरसिम्हा रेड्डी अंग्रेजों को खत्म करने की लड़ाई लड़ते हुए दिखाई देते हैं. इसे आप फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं.