South OTT Releases: बॉलीवुड फिल्म सैयारा जैसी ब्लॉकबस्टर देखने के बाद अगर आप साउथ की दमदार कहानी वाली फिल्में घर बैठे देखना चाहते हैं और वो भी इसी हफ्ते. तो आज हम आपके लिए इस वीक रिलीज होने वाली साउथ फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं. चाहे एक्शन हो या फैमिली ड्रामा, थ्रिलर हो या माइथोलॉजी—तमिल, तेलुगु और मलयालम सिनेमा का हर फ्लेवर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद है. ऐसे में आइए बताते हैं पूरी लिस्ट.
थम्मुडु (Thammudu) – नेटफ्लिक्स
नेटफ्लिक्स पर 1 अगस्त से स्ट्रीम होने वाली फिल्म ‘थम्मुडु’ एक एक्शन और इमोशन से भरी कहानी है, जिसमें एक भाई अपनी बहन की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. नितिन की ओर से निर्देशित यह फिल्म पहले सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर चुकी है. अब इसका डिजिटल डेब्यू चार भाषाओं तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में किया जा रहा है.
सुरभिला सुंदर स्वप्नम (Surabhila Sundara Swapnam) – सनएनएक्सटी
टोनी मैथ्यू की मलयालम फैमिली ड्रामा ‘सुरभिला सुंदर स्वप्नम’ 1 अगस्त से सनएनएक्सटी पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. फिल्म की कहानी एक भावनात्मक पारिवारिक संघर्ष पर आधारित है जिसमें दयाना हमीद, राजलक्ष्मी राजन और पॉल विजी वर्गीस मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में सामाजिक मुद्दों को भी संवेदनशील ढंग से दिखाया गया है.
रेड सैंडल वुड (Red Sandal Wood) – ईटीवी विन
डायरेक्टर गुरु रामानुजम की डेब्यू फिल्म ‘रेड सैंडल वुड’ एक सच्ची घटना से प्रेरित थ्रिलर है. यह फिल्म 2015 में हुई एक वास्तविक घटना के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने समाज को झकझोर कर रख दिया था. 31 जुलाई से ईटीवी विन पर स्ट्रीमिंग शुरू होगी. फिल्म में जंगल माफिया और पुलिस के संघर्ष को गहराई से दर्शाया गया है.