South OTT Releases This Week: इस हफ्ते के साउथ रिलीजेस आपको निराश नहीं करने वाले हैं क्योंकि मई का दूसरा सप्ताह आपके बिंज वाच में कई दमदार साउथ फिल्में और वेब सीरीज शामिल करने वाला है जो रेड 2 से भी जबरदस्त है. ऐसे में बिना देरी के आइये जानते हैं पूरी लिस्ट.
गुड बैड अग्ली
कब: 8 मई
कहां: नेटफ्लिक्स
आदिक रविचंद्रन की ओर से निर्देशित ये फिल्म अपने मुख्य किरदार, एके की जिंदगी के इर्द गिर्द घूमता है. जो कि एक क्रिमिनल बॉस था. हालांकि, एक शांति और आराम की जिंदगी जीने के लिए उसने यह काम छोड़ दिया था लेकिन फिर कुछ घटनाक्रम उसे अपने पहले जिंदगी के तौर तरीकों पर लौटने पर मजबूर कर देती है. बता दें फिल्म ने दुनियाभर में 246.48 करोड़ रुपए की कमाई की है.
रॉबिनहुड
कब: 10 मई
कहां: जी5
फिल्म की कहानी राम नाम के एक अनाथ की है, जिसने अपने बचपन में कई बच्चों को भूखा रहता देखा है. इसका उसपर काफी गहरा असर पड़ता है, जिस वजह से वह बड़े होकर आज का रॉबिनहुड बनता है, जो अमीर को चुना लगा कर गरीब बच्चों की मदद करता है.
अक्कड़ा अम्मयी इक्कड़ा अब्बायी
कब: 8 मई
कहां: इटीवीविन
फिल्म हैदराबादी सिविल इंजीनियर, कृष्णा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे शौचालय बनाने के लिए भैरी लंका भेज दिया जाता है जहां लोग उसे आउटकास्ट मानते है. वहीं, राजा गाओं की इकलौती औरत है, जिसे वहां के कानून और बाहरी लोग से बात करने पर रोक है. इस बीच कृष्णा और राजा के बीच नजदीकियां बढ़ने लगती है. फिर कहानी में जैसे-जैसे कुछ रहस्य सामने आते हैं, वैसे ही गाओं के रहस्य और राजा की असलियत भी सामने आने लगती है.
जैक
कब: 10 मई
कहां: नेटफ्लिक्स
फिल्म जैक्सन नाम के एक लड़के की कहानी बताती है, जिसमें न कोई टैलेंट है न ही कुछ करने की इच्छा. काफी चीजों में नाकामयाब होने के बाद जैक्सन के पिता उसके भविष्य को लेकर चिंतित रहने लगते है. खुद को साबित करने के लिए जैक एक आतंकवाद विरोधी एजेंट के रूप में अंडरकवर होने का फैसला करता है, लेकिन एक गंभीर खतरा सामने होने पर वह प्रोटोकॉल से भटक जाता है.
यह भी पढ़े: Raid Box Office Collection Day 7: अजय देवगन की ‘रेड 2’ हिट हुई या फ्लॉप? 100 करोड़ क्लब से इतनी दूर