Friday Releases: इस शुक्रवार साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फैंस के लिए कई दिलचस्प फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिसमें ड्रामा से लेकर थ्रिलर तक और इमोशनल स्टोरी से लेकर एक्शन तक, हर तरह की फिल्मों की भरमार है. यह तीनों फिल्में एक साथ शुक्रवार (30 मई, 2025) को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ऐसे में आइए जानते हैं इनके नाम, जो थिएटर्स में धमाल मचाने आ रही हैं.
एक्स रोड्स (X Roads)
जॉनर: क्राइम थ्रिलर
यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक फिल्म स्कूल की स्टूडेंट भारती अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक फिल्म बनाती है. लेकिन उनकी फिल्म एक असली जुर्म से जुड़ जाती है. इसके बाद सबकी जिंदगी में मुसीबतें आने लगती हैं और सच्चाई और झूठ के बीच का फर्क मिटने लगता है. यह फिल्म दिखाती है कि सपनों को पूरा करने की चाह में क्या-क्या खतरे हो सकते हैं.
भैरवम (Bhairavam)
जॉनर: एक्शन-ड्रामा
यह फिल्म तीन बचपन के दोस्तों की कहानी है। इनका रिश्ता बहुत गहरा होता है लेकिन जैसे-जैसे वे बड़े होते हैं, उनके बीच जलन और झगड़े होने लगते हैं. फिल्म का हीरो इन दोस्तों में से एक का सबसे भरोसेमंद साथी होता है, लेकिन उसे एक समय पर तय करना पड़ता है कि वह वफादारी निभाए या सच का साथ दे. यह फिल्म दोस्ती और रिश्तों की सच्चाई दिखाती है.
षष्ठीपूर्ति (Shashtipoorthi)
जॉनर: फैमिली ड्रामा
यह एक परिवार की भावनात्मक कहानी है. फिल्म में एक बूढ़ा जोड़ा है जो अलग हो चुका है. उनका बेटा तलाक का वकील है, लेकिन वह चाहता है कि उसके माता-पिता फिर से साथ रहें। इसी दौरान उसकी अपनी लव स्टोरी भी चलती है. फिल्म में रिश्तों की अहमियत और एक टूटे हुए परिवार को फिर से जोड़ने की कोशिश दिखाई गई है.
यह भी पढ़े: