South Releases This Week: 1 मई, 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में 4 फिल्में रिलीज हुईं. दो बॉलीवुड की रेड 2 और द भूतनी. वहीं, दो साउथ की हिट और रेट्रो. अब 1 हफ्ते बाद थिएटर्स और ओटीटी पर एक बार फिर नई फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिसका इंतजार दर्शक लंबे वक्त से कर रहे थे. इनमें एक्शन, सस्पेंस, थ्रिलर और कॉमेडी सबका भरपूर मेल देखने को मिलेगा. ऐसे में बिना देरी किए आइए बताते हैं पूरी लिस्ट.
Maaman (16 मई, 2025)
प्रशांत पंडियाराज की ओर से निर्देशित ‘मामन’ एक दिल को छू जाने वाली पारिवारिक ड्रामा है. फिल्म में सूरी, ऐश्वर्या लक्ष्मी, राजकिरण और स्वासिका मुख्य भूमिकाओं में हैं. कहानी एक ऐसे मामा की ,है जो अपनी बहन के बच्चे का बेसब्री से इंतजार करता है, और उसके साथ एक गहरा रिश्ता बनाता है. लेकिन यह रिश्ता समय के साथ एक भावनात्मक मोड़ लेता है, जहां दोनों के बीच दरार आ जाती है. इस इमोशनल कहानी को पहले सिनेमाघरों में और फिर ZEE5 पर स्ट्रीम किया जाएगा.
DD Next Level (16 मई, 2025)
संथानम की डेविल्स डबल नेक्स्ट लेवल यानी DD Next Level हॉरर और कॉमेडी का फुल डोज लेकर आई है. ढिल्लुकु धुड्डू सीरीज की यह चौथी फिल्म है, जिसमें संथानम एक फिल्म समीक्षक की भूमिका में नजर आते हैं, जो एक स्क्रीनिंग के बाद एक रहस्यमयी दुनिया में खिंच जाता है. यहां उसका सामना सेल्वाराघवन से होता है, जो बदला लेना चाहता है. गौतम मेनन इस फिल्म में एक दिलचस्प कैमियो में नजर आएंगे.
Eleven (16 मई, 2025)
Eleven एक क्राइम थ्रिलर ,है जिसे तमिल और तेलुगु में एक साथ रिलीज किया जा रहा है.। इस फिल्म को लोकेश अजल्स ने लिखा और निर्देशित किया है. मुख्य भूमिका में नवीन चंद्र और अभिरामी हैं. वहीं, कहानी एक तेजतर्रार अधिकारी की है जो रहस्यमय हत्याओं की जांच में जुटा है. डी इम्मान का संगीत और कार्तिक अशोकन का छायांकन इस फिल्म को तकनीकी रूप से भी मजबूत बनाते हैं.
यह भी पढ़े: Anu Malik पर अभिजीत भट्टाचार्य ने लगाया गाना चोरी करने का आरोप, बोले- वो बहुत क्रेजी हैं…