22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sparsh Shrivastava: लापता लेडीज फेम एक्टर के हाथ लगी बड़ी फिल्म, जल्द तेलुगू इंडस्ट्री में करेंगे डेब्यू

जमतारा और ऐ वतन मेरे वतन जैसे हिट शो के बाद, स्पर्श श्रीवास्तव अब NC24 के साथ तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म को कार्तिक वर्मा डांडू डायरेक्ट करेंगे.

Sparsh Shrivastava: ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म लापता लेडीज से अपनी पहचान बनाने वाले स्पर्श श्रीवास्तव बॉलीवुड के नए हार्टथ्रोब बन चुके हैं. उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया है और अब वह साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए तैयार हैं. खबरों की मानें तो स्पर्श को नागा चैतन्य की फिल्म NC24 में एक अहम भूमिका निभाने का मौका मिला है.

NC24 की स्टारकास्ट और मेकर्स

  1. नागा चैतन्य मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
  2. निर्देशन की कमान कार्तिक वर्मा डांडू संभाल रहे हैं, जिन्होंने विरूपाक्षा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई थी.
  3. फिल्म का निर्माण SVCC प्रोडक्शन के बैनर तले बापिनेडु कर रहे हैं.
  4. सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी शामदात निभाएंगे, जिन्होंने उपपेना और विरुपाक्षा जैसी फिल्मों के लिए कैमरा संभाला है.
  5. म्यूजिक कंपोजर अजनीश लोकनाथ होंगे.
Sparsh Shrivastava
Sparsh shrivastava

स्पर्श श्रीवास्तव की नई शुरुआत

स्पर्श श्रीवास्तव का नाम उन एक्टर्स में शामिल है जो कम उम्र में ही अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं. बालिका वधु और शेक इट अप से छोटे पर्दे पर शुरुआत करने वाले स्पर्श ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी शानदार काम किया है.

जामतारा और ए वतन मेरे वतन में उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

लापता लेडीज के बाद स्पर्श का करियर ग्राफ तेजी से ऊपर बढ़ा है.

नागा चैतन्य की NC24 में क्या है खास?

नागा चैतन्य ने हाल ही में अपने 38वें जन्मदिन पर NC24 की अनाउंसमेंट की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा:
“#NC24 – An excavation into mythical thrills & shivers. Excited to be part of your amazing vision, @karthik_cinema.”

पोस्टर ने फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.

स्पर्श के किरदार को लेकर है उत्सुकता

लापता लेडीज में स्पर्श ने एक भोले-भाले गांव के लड़के का किरदार निभाया था. वहीं, NC24 में वह एक बिल्कुल नए और अलग अवतार में नजर आ सकते हैं. दर्शक भी स्पर्श को तेलुगू फिल्म में देखने के लिए बेताब हैं.

नागा चैतन्य का अगला प्रोजेक्ट

NC24 के अलावा नागा चैतन्य जल्द ही साईं पल्लवी के साथ ठंढेल में नजर आएंगे. यह उनकी और साईं की दूसरी फिल्म होगी, इससे पहले दोनों ने लव स्टोरी में साथ काम किया था.

Also Read: NC24: खूनी गुफा में नागा चैतन्य की नई फिल्म, माइथोलॉजी और थ्रिल का धमाका,जानें फिल्म से जुड़ी डिटेल्स

Also Read: Naga Chaitanya-Sobhita Wedding: फाइनली, शादी के बंधन में बंधे नागा-शोभिता, तस्वीरें देख नजर हटा पाना होगा मुश्किल

Sahil Sharma
Sahil Sharma
Literature enthusiast with go getter persona, Putting my thoughts out there with the tendency that world will read it. Currently writing on the updates of tinsel town Bilbliographic, Enthusiastic, Positive

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel