24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Spy Thriller on OTT: इन स्पाई थ्रिलर्स को समझने के लिए चाहिए शेरलॉक होम्स जैसा दिमाग, तीसरी वाली तो…

Spy Thriller on OTT: आज हम आपको ओटीटी पर मौजूद एक से बढ़कर एक स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज की लिस्ट देते हैं, जिसे देखकर आपका दिमाग चकरा जायेगा.

Spy Thriller on OTT: अगर आप स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं और लंबे वक्त से गूगल बाबा पर बेहतरीन कंटेंट की तलाश में हैं, तो आज हम आपको ओटीटी पर मौजूद एक से बढ़कर वेब सीरीज की लिस्ट देते हैं. इन्हें देखने के लिए आपके पास शेरलॉक होम्स जैसा दिमाग होना चाहिए. ऐसे में आइए बिना देर किए इसपर एक नजर डालते हैं. इस लिस्ट में तीसरी वाली दर्शकों की अबतक की सबसे पसंदीदा स्पाई थ्रिलर सीरीज में से एक है.

द नाईट मैनेजर (The Night Manager)

द नाईट मैनेजर एक स्पाई-थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसे आप JioCinema या Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं. इस सीरीज में एक होटल मैनेजर शानदार दास गुप्ता को एक बड़ा मिशन की जिम्मेदारी सौंपी जाती है, जिसमें उसे एक शक्तिशाली आर्म्स डीलर की जासूसी करनी होती है. इस दौरान वह कई मुश्किल हालातों में पड़ जाता है. इस दमदार सीरीज में आपको सस्पेंस, एक्शन और ड्रामा का भरपूर मेल देखने को मिलने वाला है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखती है.

राजी (Raazi)

राजी फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जिसमें आलिया भट्ट ने भारतीय जासूस सहमत खान के किरदार में हैं, जिसे पाकिस्तान सैन्य अधिकारी से शादी कर एक भारतीय एजेंट के रूप में पाकिस्तान भेजा जाता है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म Amazon Prime Video पर उपलब्ध है. इस फिल्म में देशभक्ति, सस्पेंस और इमोशन का बेहतरीन मेल देखने को मिलता है. फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार की ओर से किया गया है और यह हरिंदर सिक्का के नॉवेल Calling Sehmat पर आधारित है.

द फैमिली मैन (The Family Man)

द फैमिली मैन एक एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज है, जो Amazon Prime Video पर उपलब्ध है. इस सीरीज में मनोज बाजपेयी ने श्रीकांत तिवारी की भूमिका निभाई है, जो बाहर से एक आम मिडिल क्लास आदमी लगता है, लेकिन असल में वह एक सीक्रेट एजेंट है. इस दौरान उसे अपने परिवार और देश के बीच कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. यह सीरीज एक्शन, सस्पेंस, थ्रिल और कॉमेडी से भरपूर है, जिसका निर्देशन राज और डीके ने किया है.

स्पेशल ओपीएस (Special OPS)

स्पेशल ओपीएस एक एक्शन-थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें के.के. मेनन एक रॉ ऑफिसर के किरदार में हैं. यह सीरीज JioCinema और Disney+ Hotstar दोनों पर उपलब्ध है. सीरीज की कहानी हिम्मत सिंह के पिछले 19 सालों से एक बड़े आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को पकड़ने के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें उनकी उनकी स्पेशल टीम भी शामिल है. इस वेब सीरीज को नीरज पांडे ने क्रिएट किया है.

बार्ड ऑफ ब्लड (Bard of Blood)

बार्ड ऑफ ब्लड एक स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसे आप Netflix पर देख सकते हैं. इसमें इमरान हाशमी ने पूर्व रॉ एजेंट कबीर आनंद की भूमिका निभाई है, जो अब एक टीचर के रूप में अपनी जिंदगी शांति से गुजार रहा है, लेकिन फिर उसे एक सीक्रेट मिशन के लिए वापस बुलाया जाता है. यह सीरीज एक्शन, सस्पेंस और देशभक्ति का एक जबरदस्त मेल है, जो बिलाल सिद्दीकी के नॉवेल Bard of Blood पर आधारित है.

यह भी पढ़े: Friday OTT Releases: इस शुक्रवार मिलेगा एंटरटेनमेंट का ओवरडोज, रिलीज हुई ये 7 नई फिल्में और वेब सीरीज

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
I'm an entertainment journalist with a degree in Mass Communication from Makhanlal Chaturvedi University. Storytelling is my passion, and the entertainment beat is where my heart lies—because entertainment isn’t just fun, it’s essential to life. I cover everything from films to celebrity news, blending information with excitement in every story I write.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel