22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Stree 2: 6 साल बाद फिर थियेटर्स में गुंजेगी ”ओ स्त्री रक्षा करना”… इस शख्स की एंट्री ने टीजर को बनाया ब्लॉकबस्टर

Stree 2: स्त्री 2 का धमाकेदार टीजर मुंज्या फिल्म के साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. वीडियो में श्रद्धा कपूर की वापसी ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया. इसके अलावा कई नए कैरेक्टर्स की भी एंट्री हुई है, जो मूवी को काफी मजेदार बना देगी. स्त्री 2 के टीजर में तमन्ना भाटिया की भी झलक देखने को मिली है.

Stree 2: बॉलीवुड के इतिहास में सबसे जटिल एंडिंग की बात की जाए तो “स्त्री” का नाम जरूर लिया जाएगा. इस फिल्म ने दर्शकों के दिमाग को हिलाकर रख दिया था, फिल्म का आखिरी सीन न केवल कहानी को खत्म करता है, बल्कि उसे एक नई शुरुआत भी दे देता है. अब “स्त्री 2” का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसने फिर से दर्शकों को हैरान कर दिया है. इस हॉरर कॉमेडी को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.


स्त्री 2 का टीजर देख एक्साइटेड हुए फैंस

“स्त्री 2” का टीजर जैसे ही सामने आया, फैंस के बीच चर्जा का विषय बन गया. ये फिल्म 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवीज में से एक साबित हो सकती है. टीजर मुंज्या के फिल्म के साथ सीधे सिनेमाघरों में ही रिलीज किया गया है. फैंस श्रद्धा कपूर को देखकर एक बार फिर “स्त्री” के जादू में खो गए हैं. टीजर की शुरुआत ही अप्रत्याशित है, और फिल्म का सस्पेंस पहले से भी गहरा और रोचक बना दिया गया है.

Read Also- Stree 2 Release Date: ओ स्त्री कल आना… इस दिन थियेटर्स में रिलीज होगी श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म

Read Also- Stree 2 को लेकर राजकुमार ने शेयर किया लेटेस्ट अपडेट, बोले- दर्शकों को जल्द मिल सकता है एंटरटेनमेंट

Read Also- Stree 2: फिर लौट रही हैं ‘स्त्री’, हॉरर और कॉमेडी भरी इस फिल्म में इस एक्टर की होगी दमदार एंट्री!

स्त्री 2 से बड़े पर्दे पर श्रद्धा कपूर की धमाकेदार वापसी

स्त्री 2” के टीजर में श्रद्धा कपूर की वापसी ने सभी को चौंका दिया है. उनके किरदार को लेकर जो रहस्य पहले पार्ट में था, वह और भी बढ़ गया है. टीजर से ऐसा लग रहा है कि फिल्म में श्रद्धा का एक नहीं, बल्कि कई शेड्स हो सकते हैं, इस बार फिल्म में शायद श्रद्धा के किरदार का पास्ट भी दिखाया जाएगा, जिससे यह समझ आ सके कि वह भूतनी कैसे बनी.
कुछ नये किरदार बढ़ा सकती है स्त्री 2 का लेवल
टीजर में इस बार एक नए खतरनाक किरदार की भी झलक मिली है. यह किरदार पुरुष कैटेगरी से है, जिसे शायद मुख्य फिल्म के लिए छुपा कर रखा गया है, इस बार फिल्म में एक सिर कटा शैतान भी होगा, जिसका छोटा सा हिंट टीजर में दिखाया गया है. इसका मतलब है कि इस बार फिल्म में केवल स्त्री ही नहीं, बल्कि और भी खतरनाक किरदार होंगे.

पुरानी टीम की वापसी: कास्ट रिपीट करना हो सकता है मास्टर स्ट्रोक

स्त्री 2 में पिछली बार के सभी एक्टर्स को रिपीट किया गया है, खासकर पंकज त्रिपाठी की वापसी देखकर दर्शक काफी खुश हैं. टीजर में फिर से प्रोफेसर साहब के पास एक नई पहेली लाई गई है, जिसे गांव वाले डर के साथ सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं, इस बार बात पंकज त्रिपाठी के हाथ से निकल गई है और गांव वाले सीधे स्त्री के पास मदद मांगने गए हैं. इस बार फिल्म की टैग लाइन भी बदल गई है. “ओ स्त्री कल आना” से “ओ स्त्री रक्षा करना. जहां पहले पार्ट में सभी ‘स्त्री’ को कल आने की बात कह रहे थे, वहीं इस बार टीजर में साफ-साफ नजर आ रहा है कि लोग ‘स्त्री’ से रक्षा करने की मांग कर रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि यह पार्ट क्या ट्विस्ट लेकर आता है.


तमन्ना भाटिया की सरप्राइज एंट्री

स्त्री 2 के टीजर में तमन्ना भाटिया की भी झलक देखने को मिली है, जो इस फिल्म का हिस्सा होंगी. उनका रोल काफी महत्वपूर्ण हो सकता है और ऐसा लग रहा है कि उनका किरदार कहानी में कुछ खास ट्विस्ट लेकर आएगा. “स्त्री 2” का टीजर देखकर यह साफ है कि यह फिल्म 2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी. 15 अगस्त को थिएटर्स में सिर्फ “स्त्री 2” के टिकट्स बिकेंगे, जिसका हाउसफुल बोर्ड पहले ही सुनिश्चित है. श्रद्धा कपूर की धमाकेदार वापसी और नए खतरनाक किरदारों के साथ “स्त्री 2” एक बार फिर से बॉलीवुड के दर्शकों के दिलों पर राज करेगी.

इनपुट- साहिल शर्मा

Read Also- Stree 2 And Bhediya 2: लौट रही है ‘स्त्री 2’, वरुण धवन की ‘भेड़िया 2’ का ऐलान, जानें रिलीज डेट से लेकर सबकुछ

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel