27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sunny Deol ने बॉलीवुड के मुकाबले साउथ की फिल्में ब्लॉकबस्टर होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- वह भूल जाते हैं कि…

Sunny Deol: गदर 2 के बाद सनी देओल जाट के साथ थियेटर्स में धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. अब सनी पाजी ने ट्रेलर लॉन्च पर बताया कि साउथ की मूवीज बॉलीवुड के मुकाबले क्यों हिट हो रही है.

Sunny Deol: सनी देओल स्टारर जाट का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा खतरनाक खलनायक रणतुंगा की भूमिका में हैं. वहीं सनी पाजी दमदार एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं. क्लिप में वह कहते हैं कि ‘ढाई किलो के हाथ’ का जादू’ नॉर्थ देख चुका है. अब साउथ इंडस्ट्री की बारी है. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सनी देओल फिल्म के स्टारकास्ट के साथ नजर आए. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि साउथ की मूवीज बॉलीवुड के मुकाबले क्यों हिट हो रही है.

साउथ की मूवीज बॉलीवुड के मुकाबले क्यों हो रही हिट

सनी देओल ने जाट के ट्रेलर लॉन्च पर साउथ फिल्मों के ज्यादा सफल होने पर बात की. उन्होंने कहा, क्या होता है कि हमलोग कहीं-कहीं अपने वैल्यू भूल जाते हैं और विदेशी इंफ्लुएंस में चले जाते हैं और देश की मासूमियत को पीछे छोड़ देते हैं. वहीं साउथ इंडस्ट्री वाले अपने वैल्यू को साथ लेकर चलते हैं और जब वह हिंदी सिनेमा के साथ जुड़ती है, तब उभरकर आती है और फिर यह फिल्म पैन इंडिया लोगों को इम्प्रेस करती है. हर आदमी मूवी से रिलेट करता है. यही एक चीज है बॉलीवुड में फिर से शुरू करनी चाहिए. अपने रूट्स को कभी नहीं छोड़ना चाहिए. जैसे मेरी घातक, दामिनी, अर्जुन थी. वैसी फिल्में फिर से बनानी चाहिए.

कब रिलीज होगी जाट

तेलुगु फिल्म निर्माता गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित, जाट में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसांद्रा जैसे कलाकार हैं, जो दर्शकों को इम्प्रेस करने के लिए तैयार है. यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का टीजर पुष्पा 2 के साथ दिखाया गया था. फैंस फिल्म देखने के लिए सुपरएक्साइटेड हैं. गदर 2 के बाद जाट में अब सनी पाजी एक्शन अवतार में दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें- Sikandar Villain Sathyaraj Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं सत्यराज, सलमान खान संग करेंगे एक्शन

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel