24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी जमानत, जानें क्या है पूरा मामला

Siddharth Pithani gets bail: सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज जमानत दे दी है. उन्हें न्यायालय ने 50,000 रुपये के मुचलके पर बेल दी है. बता दें कि सिद्धार्थ को मई 2021 में हैदराबाद से गिरफ्तार किया था.

सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी. सोमवार को, अदालत ने 50,000 रुपये के मुचलके पर सिद्धार्थ पिठानी को जमानत दे दी. बता दें कि उन्हें कथित तौर पर मई 2021 में हैदराबाद से एक मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किया गया था. पिठानी से पहले, दिवंगत अभिनेता की पूर्व प्रेमिका और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती के साथ-साथ कई स्टाफ को भी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था.

सिद्धार्थ पिठानी के खिलाफ इन धाराओं में मामला दर्ज

रिया को जहां तीन महीने बाद जमानत मिल गई, वहीं उसके भाई शौविक को कुछ समय बाद रिहा कर दिया गया था. गिरफ्तारी के लगभग एक साल बाद न्यायमूर्ति भारती डांगरे की एकल पीठ ने पिठानी को 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी. पीटीआई के अनुसार, पिठानी पर अन्य आरोपों के साथ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 27 (ए) (अवैध यातायात को वित्तपोषित करना और अपराधियों को शरण देना) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

सिद्धार्थ पिठानी ने किया था ये दावा

हालांकि सिद्धार्थ पिठानी ने झूठे मामले में फंसाए जाने का दावा करते हुए जमानत मांगी थी. पिठानी ने यह भी दावा किया कि उनके पास कभी भी कोई ड्रग्स नहीं पाया गया था, और उसके पास से ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जिससे यह पता चले कि वह नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल था.

Also Read: Tarun Majumdar passes away: बंगाली फिल्म निर्देशक तरुण मजूमदार का निधन, कई समय से चल रहे थे बीमार
सुशांत सिंह राजपूत का फ्लैटमेट था सिद्धार्थ पिठानी

आपको बता दें कि सिद्धार्थ पिठानी सुशांत सिंह राजपूत के साथ मुंबई के बांद्रा इलाके में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहते थे. दिवंगत अभिनेता के निधन के समय वह घर पर भी मौजूद थे. यह व्यापक रूप से बताया गया था कि दिवंगत अभिनेता के साथ सिद्धार्थ पिठानी, रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती ने ड्रग्स का सेवन किया था. हालांकि, मुंबई पुलिस या सीबीआई जांच कोई ठोस सबूत देने में विफल रही है. जांचकर्ता भी अपने निष्कर्षों पर चुप्पी साधे हुए हैं. सुशांत सिंह राजपूत ने जून 2020 में आत्महत्या कर ली थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel