Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah टीवी की दुनिया का सबसे लोकप्रिय सिटकॉम है, जो पिछले 17 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. लेकिन इन दिनों यह शो दिलीप जोशी (जेठालाल), मुनमुन दत्ता (बबीता) और अन्य कई प्रमुख कलाकारों के शो छोड़ने की खबरों के कारण चर्चा में है. हाल ही में शो में ‘सोनू भिड़े’ का किरदार निभा चुकीं निधि भानुशाली ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है. हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में निधि ने बताया कि वह भव्य गांधी, कुश शाह और दिलकुश रिपोर्टर जैसे अपने पुराने को-स्टार्स के संपर्क में हैं.
निधि भानुशाली ने जेठालाल-बबिता के शो छोड़ने पर क्या कहा?
उन्होंने शो छोड़ने वाले एक्टर्स के फैसले पर कहा, “आप कितने समय तक एक ही चीज रोज कर सकते हैं? एक समय के बाद इंसान बोर हो जाता है. हर किसी की अपनी जिंदगी होती है और उसे यह तय करने का अधिकार है कि वो क्या करना चाहता है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने कई एक्टर्स को पहचान दी, लेकिन आखिर में यह भी एक काम ही है.”
निधि ने यह भी कहा, “हर सिक्के के दो पहलू होते हैं. सभी लोग अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं. मुझे नहीं लगता किसी को शो छोड़ने के लिए सफाई देने की जरूरत है.”
अभी भी शो का हिस्सा हैं दिलीप जोशी-मुनमुन दत्ता
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कई कलाकारों ने निर्माताओं के साथ मतभेद या निजी कारणों के चलते शो छोड़ा है, जैसे शैलेश लोढ़ा, गुरुचरण सिंह और जेनिफर मिस्त्री. हालांकि, निर्माता असित मोदी ने साफ किया है कि दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता अभी भी शो का हिस्सा हैं.
बता दें कि निधि भानुशाली ने शो में सोनू भिड़े का किरदार निभाया था और अब एक्टिंग से अलग होकर एक नई लाइफस्टाइल फॉलो कर रही हैं.