24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TMKOC: असित कुमार मोदी ने एक्स स्टार्स की ओर से लगाए लगे आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- माफ करने मेरे…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा जितना ज्यादा पॉपुलर है, उतना विवादों में भी बना रहता है. कई स्टार्स हैं, जिन्होंने शो छोड़ने के समय असित कुमार मोदी पर कई तरह के आरोप लगाए थे. अब इस प्रोड्यूसर ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि मुझे किसी के लिए कोई नाराजगी नहीं है, मैं उन लोगों को माफ कर देता हूं.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असित कुमार मोदी के हिट सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने भारतीय टीवी पर 17 साल तक सफलता का परचम लहराया है. शो ने भले ही खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है, लेकिन इसके निर्माता विवादों से अछूते नहीं रहे हैं. साल 2023 में, कई एक्स कलाकारों ने सेट पर दुर्व्यवहार और पेमेंट लेन करने सहित गंभीर आरोप लगाए. इसमें पलक सिधवानी, शैलेश लोढ़ा और जेनिफर मिस्त्री जैसे स्टार्स का नाम शामिल है. अब असित कुमार मोदी ने कहा कि उन्हें काफी दुख होता है, जब लोग उनके खिलाफ बोलते हैं.

तारक मेहता के एक्स को-स्टार की ओर से लगाए गए आरोपों पर क्या बोले असित मोदी

असित कुमार मोदी ने स्क्रीन संग बातचीत में कहा, “मैंने कभी भी खुद को अभिनेताओं से अलग नहीं किया. अगर कोई समस्या है, तो वे हमेशा मुझसे संपर्क कर सकते हैं. मैं हमेशा बहुत ईमानदार रहा हूं और शो को सबसे पहले रखता हूं. मैंने कभी किसी पर्सनल फायदे के बारे में नहीं सोचता, इसलिए ऐसी घटनाओं से मैं परेशान हो जाता हूं, लेकिन यह जीवन का एक हिस्सा है.”

एक्स को-स्टार को माफ कर देते हैं असित कुमार मोदी

असित कुमार मोदी ने कहा कि शो छोड़ने वाले कुछ अभिनेताओं ने उनके बारे में बुरी बातें कही हैं, लेकिन वह इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते. उन्होंने आगे कहा, “जो अभिनेता चले गए हैं, वे मेरे खिलाफ बातें कर रहे हैं. यह ठीक है. मैं उनसे कुछ नहीं कहूंगा. उन्होंने मेरे शो में काम किया है और ‘TMKOC’ की सफलता में उनकी भूमिका है. भले ही मैंने शो शुरू किया हो, लेकिन प्रयास उनके ही हैं. हम एक ट्रेन की तरह हैं. कुछ डिब्बे पटरी से उतर जाते हैं, लेकिन ट्रेन चलती रहेगी. मुझे बुरा लगता है, लेकिन मैं उन्हें माफ कर देता हूं, क्योंकि अगर मेरे दिल में कोई नाराजगी है. मैं खुश नहीं रहूंगा और लोगों को हंसा नहीं पाऊंगा.”

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बारे में

तारक मेहता का उल्टा चश्मा भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले कॉमेडी शो में से एक है. यह साल 2008 में शुरू हुआ और गोकुलधाम सोसाइटी में सेट है, जहां अलग-अलग कैरेक्टर लोगों को अपनी कॉमेडी से खूब हंसाते हैं. इसमें जेठालाल से लेकर भिड़े, पोपटलाल, सोढ़ी, अय्यर, बबीता जी, माधवी भाभी, कोमल, रोशन और टप्पू सेना शामिल है.

यह भी पढ़ें- Jaat Movie Box Office Collection: सनी देओल की जाट होगी फ्लॉप, इतनी रहेगी कुल कमाई, KRK का दावा

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel