Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा को फाइनली अब 17 साल हो गए हैं. बीते दिनों मेकर्स से लेकर स्टारकास्ट तक ने इस बड़ी सफलता को सेलिब्रेट किया. जिसमें जेठालाल से लेकर माधवी भिड़े, अय्यर, बबीता जी, सोढ़ी, पोपटलाल, मेहता साहब जैसे स्टार्स ने शिरकत की. अब असित कुमार मोदी ने एक इवेंट में कॉमेडियन भारती सिंह को दयाबेन कहकर बुलाया. जिससे नेटिजन्स एक्साइटेड हो गए.
असित मोदी ने भारती सिंह को दयाबेन कहा
एक इवेंट में असित कुमार मोदी और भारती सिंह मिले. दोनों ने खूब मस्ती की. उनके मिलन की एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें भारती असित मोदी को “भाई” कहकर बुलाती है. दोनों एक दूसरे संग डांस कर गले मिलते हैं. तभी असित भारती को दयाबेन कहकर चिढ़ाते हैं. वे कहते हैं, “अगर जेठालाल पंजाबी होते तो भारती दयाबेन होती. तभी भारती कहती है कि टप्पू गोला होता.”
भारती सिंह को दयाबेन कहने पर क्या बोले नेटिजन्स
उनकी बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. एक यूजर ने लिखा, “भारती दया के रूप में… सोचकर ही मजा आ गया.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “जेठा और भारती सिंह की जोड़ी कैसी लगेगी, जरा सोचिए… मजा ही आ जाएगा.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”लगता है असित कुमार मोदी को दयाबेन मिल गई है… क्या दिशा वकानी का पत्ता कट गया है.”
शो में चल रही नई दयाबेन की खोज
दिलचस्प बात यह है कि असित ने यह बड़ा स्टेटमेंट उस समय कहा, जब नई दयाबेन की तलाश चल रही है. दिशा वकानी TMKOC में दयाबेन का पॉपुलर चेहरा रही हैं. हालांकि 2018 में मेटरनिटी लीव पर वह गई थी. जिसके बाद वह कभी नहीं लौटी. फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो के निर्माता कई बार कहते आए हैं कि नई दयाबेन की तलाश जारी है.