Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) 17 साल से भारतीय टेलीविजन पर दर्शकों का दिल जीत रहा है. शो के कई किरदारों ने अपनी खास जगह बनाई है, लेकिन जब भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बात होती है, तो दयाबेन की अनुपस्थिति सबसे बड़ा सवाल बन जाती है.
दिशा वकानी, जिन्होंने अपने अनोखे अंदाज और “हे मां माता जी” जैसे डायलॉग्स से दयाबेन को यादगार बना दिया, सितंबर 2017 से शो से दूर हैं. उन्होंने मैटरनिटी लीव लिया था और उसके बाद कभी वापसी नहीं की. फैंस आज भी उन्हें स्क्रीन पर देखने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. इस बीच हाल ही में, शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने मनीकंट्रोल के साथ इंटरव्यू में इस मच अवेटेड वापसी और पोपटलाल की शादी पर खुलकर बात की.
कब होगी पोपटलाल की शादी?
असित मोदी ने कहा, ‘मैं अब भी प्रार्थना करता हूं कि वह (दिशा वाकानी) शो में वापस आएं. हम दयाबेन को वापस लाने के लिए गंभीर हैं और जैसे ही वह वापस आएंगी, पोपटलाल की शादी होगी. पोपटलाल की शादी के लिए दयाबेन का होना आवश्यक है.”
ओटीटी के जमाने में भी दर्शकों से प्यार मिलना
असित मोदी ने आगे बताया कि कैसे आज ओटीटी के जमाने में शो को प्रासंगिक बनाए रखना आसान नहीं है. उन्होंने कहा, “शो को प्रासंगिक बनाए रखना मुश्किल है, खासकर ओटीटी के जमाने में. चारों ओर फैली नकारात्मक खबरों के बीच, लोगों को हंसाना मुश्किल है. तनाव का स्तर बढ़ रहा है. मैं नए लोगों से मिलता हूं और उनसे शो में काम करने की प्रेरणा लेता हूं. दर्शकों ने हमें अपना प्यार दिया है, और हम इसकी सराहना करते हैं.”