Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने लेटेस्ट भूत वाले ट्रैक की वजह से सुर्खियों में है. ये ट्रैक दर्शकों को पसंद आ रहा है और इस वजह से ये टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर है. लंबे समय से असित मोदी का ये शो दर्शकों का अभी तक फेवरेट बना हुआ है. हाल ही में शो के एपिसोड से जेठालाल, बबीता जी और अय्यर गायब दिखे थे. जिसके बाद इन स्टार्स के फैंस परेशान हो गए और उनके शो छोड़ने के कयास लगने लगे. अब तीनों की धांसू एंट्री सीरियल में हो चुकी है. इस बीच मुनमुन दत्ता की लेटेस्ट तसवीरों ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
मुनमुन दत्ता की इन फोटोज ने फैंस को बनाया दीवाना
दरअसल, मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस अपनी ग्लैमरस तसवीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती है. इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी कुछ बेहद हसीन फोटोज पोस्ट की है. इन फोटोज में बबीता जी वेकेशन मनाते हुए दिखी. तसवीरों में वह अपने कमरे से बाहर देख रही है, जिसमें बर्फ से ढके पहाड़ नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस के पोस्ट पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आप मेरी फेवरेट हो. आप बहुत खूबसूरत हो. एक यूजर ने लिखा, आपकी सुनहरी मुस्कान ने सबका मूड बदल दिया. एक यूजर ने लिखा, आप कहां है. एक यूजर ने लिखा, गलत बात है जेठालाल को छोड़कर आप यहां है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल-बबीता जी की वापसी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा का नया टीजर आया है, जिसमें जेठालाल, बबीता जी और अय्यर नजर आ रहे हैं. उन्हें देखकर फैंस यकीनन खुश हो जाएंगे. तीनों बंगले पर गोकुलधाम सोसाइटी के लोगों के पास जाते हैं, ताकि उनके साथे वेकेशन एंजॉय कर सके. उन्हें देखकर गोकुलधाम के अन्य सदस्य काफी खुश हो जाते हैं और भिड़े उनका खास तरीके से वेलकम भी करता है.
यह भी पढ़ें– Son Of Sardaar 2: मुकुल देव को याद कर छलका विंदू दारा सिंह का दर्द, कहा- सेट पर आप फील कर सकते थे…