Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को 17 साल टीवी पर हो गए है. असित मोदी के शो में इन 17 सालों में कई कलाकार बदल गए, लेकिन कुछ एक्टर्स ऐसे भी है, जो अभी तक शो का हिस्सा बने हुए है. शो में बाघा की गर्लफ्रेंड बावरी का किरदार मोनिका भदौरिया ने कई सालों तक निभाया था. हालांकि उन्होंने सीरियल को अलविदा कह दिया था. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उनकी लाइफ में एक ऐसा वक्त आया था, जब वह सुसाइड करना चाहती थी.
मोनिका भदौरिया ने कहा- तारक मेहता के मेकर्स ने नहीं किया सपोर्ट
मोनिका भदौरिया ने हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर बिताए गए अपने दिनों को नरक बताया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी मां का कैंसर का जब इलाज चल रहा था तब मेकर्स उनका सपोर्ट नहीं कर रहे थे. एक्ट्रेस ने कहा, मैं पूरा रात हॉस्पिटल में बिताती थी और वह मुझे सुबह शूट के लिए बुला लेते थे. जब मैं उनसे कहती कि मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं, तब वह मुझे आने के लिए मजबूर करते थे. सबसे बुरा तब होता जब मैं आती और मेरे पास शूट करने के लिए कुछ नहीं होता.
मोनिका को आया था सुसाइड करने का ख्याल
पिंकविला संग एक इंटरव्यू में मोनिका भदौरिया ने बताया था, मैंने अपनी मां और दादी को बहुत कम समय में खो दिया था. दोनों मेरी जिंदगी के मजबूत स्तंभ थे. मैं इस लॉस से डील नहीं कर पा रही थी और मुझे लग रहा था कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई. इस दौरान मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम कर रही थी, जो मेरे लिए मानसिक रूप से बहुत तकलीफदेह था. इन सब दर्द और सोचों ने मुझे ऐसा महसूस कराया कि मैं आत्महत्या कर लूं. तारक मेहता के मेकर्स ने कहा, उसके पिता मर गए और हमने पैसे दिए. हमने उसकी मां के इलाज के लिए पैसे दिए. इन बातों ने मुझे अंदर तक तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें– Son Of Sardaar 2: मुकुल देव को याद कर छलका विंदू दारा सिंह का दर्द, कहा- सेट पर आप फील कर सकते थे…