Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा अक्सर अपने ट्रैक या कलाकारों के पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ जाता है. शो में सबसे पहले टप्पू का किरदार भव्य गांधी ने निभाया था. भव्य के शो छोड़ने के बाद उनकी जगह राज अनादकट ने लिया था. कुछ समय पहले राज और मुनमुत दत्ता की सगाई की खबरों ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ी थी. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली. मुनमुन और राज दोनों ने इन खबरों को फेक और बेसलेस बताया था. हालांकि दोनों की सगाई की वजह से कई यूजर्स ने समझ लिया कि मुनमुन की सगाई भव्य से हो गई क्योंकि टप्पू का रोल उन्होंने भी निभाया था. अब इसपर भव्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
मुनमुन दत्ता-राज अनादकट की सगाई की अफवाहों पर भव्य गांधी का रिएक्शन
मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई की अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए भव्य गांधी ने ईटाइम्स संग बातचीत में कहा, सबसे पहले तो जिस टप्पू की लोग बात कर रहे थे, वह मैं नहीं था. ये अफवाहें बड़ौदा में फैली थी और उस समय मेरी मां और मुझे बहुत सारे फोन कॉल्स आए इस बारे में पूछने के लिए. मुझे सबको बताना पड़ा कि हैं मैंने वह किरदार निभाया था, लेकिन सगाई करने वाला मैं नहीं हूं.
तारक मेहता शो में भव्य गांधी को किसने किया था रिप्लेस
भव्य गांधी ने साल 2017 में असित मोदी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को क्विट किया था. उन्हें राज अनादकट ने रिप्लेस किया और शो में पांच साल तक काम किया था. साल 2022 में राज ने भी शो को अलविदा कह दिया. बॉम्बे टाइम्स संग एक इंटरव्यू में राज ने तारक मेहता शो को छोड़ने के पीछे की वजह के बारे में कहा था, मैंने पांच साल तक टप्पू का रोल प्ले किया और इस किरदार को एक्सप्लोर करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं था. जब मैंने शो छोड़ा तब सारे मेरे दोस्तों को लगा कि मैं पागल हूं जो ऐसा कर रहा हूं. मुझे ये चैंलेज लेना ही था ताकि मैं अपने आप को कुछ नया करने के लिए पुश कर सकूं.
यह भी पढ़ें– Top 10 Hindi Biggest Openers of 2025: ओपनिंग डे का सिंहासन छावा के नाम, सितारे जमीन पर और जाट रह गई हांफती