Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: भारतीय टेलीविजन के सबसे लंबे समय तक चलने वाले सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने कॉमेडी एपिसोड्स के साथ दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है. हाल ही में इसमें सोनू और टप्पू के शादी का ट्रैक दिखाया गया. जिसके बाद टीआरपी रेटिंग में यह एकाएक नंबर 2 पर आ गया. पूरी टीम इसका जश्न मना रही है. अब आत्माराम तुकाराम भिड़े की भूमिका निभाने वाले मंदार चंदवादकर ने भी खुशी जाहिर की है.
मंदार चंदवादकर ने सीरियल की टीआरपी रेटिंग बढ़ने पर खुशी की जाहिर
मंदार चंदवादकर ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में टीआरपी रेटिंग्स में दूसरे स्थान पर पहुंचने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, मैं बस प्रार्थना कर रहा था और अच्छे नंबरों के लिए भगवान को धन्यवाद दिया. मैं और तारक की पूरी टीम शो के दूसरे स्थान पर आने से काफी ज्यादा खुश हैं.” एक्टर ने आगे कहा, ”लोगों को सोनू और टप्पू की शादी का ट्रैक बहुत पसंद आया. यह शो पिछले 17 सालों से चल रहा है और उन्होंने टप्पू और सोनू को बड़े होते हुए देखा है और लोगों के दिमाग में कहीं न कहीं ये अच्छा है कि टप्पू और सोनू की शादी हो जाए. इसलिए जब भी टप्पू और सोनू से जुड़ी कोई बात होती है तो दर्शक बहुत खुश होते हैं.”
मंदार बोले- दर्शकों को भिड़े वर्सेज जेठालाल पसंद आया
मंदार ने कहा, ”शो के लेटेस्ट ट्रैक के जरिए लोगों ने भिड़े वर्सेज जेठालाल देखा, जो वाकई उन्हें आनंद देता है. यह उनके लिए सोने पर सुहागा था. हमने सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान बहुत मजा किया. हम अपने काम को ऑफ-स्क्रीन इतना एन्जॉय करते हैं कि यह ऑन-स्क्रीन भी गूंजता है. टप्पू सेना के सभी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सीन को अच्छी तरह से समझा, अच्छे हाव-भाव के साथ परफॉर्म किया.”
मंदार ने शो की सक्सेस पर कही ये बात
मंदार ने आगे कहा कि हम खुद को बहुत खुशकिस्मत मानते हैं कि 17 साल से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. उन्हें हमारी एक्टिंग और काम पसंद आ रहा है. हम शूट करते हैं और जब वह हिट होता है, तो वाकई मजेदार लगता है. यह दर्शकों का आशीर्वाद है, जो उन्होंने हमपर बरसाया है.
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बाघा ने जेठालाल और नट्टू काका संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हमारे सीन्स…