Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने दिलचस्प ट्विस्ट से दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. यही वजह है कि इसने अपने भूतनी ट्रैक से टीआरपी चार्ट में दबदबा बनाकर रखा है. यह पिछले 3 हफ्तों से टॉप पर बना हुआ है. इसका सारा क्रेडिट स्वाति शर्मा उर्फ चकोरी को जाता है. जिसने भूतनी बनकर गोकुलधाम सोसाइटी वालों को डराया और खूब वाहवाही बटोरी. एक्ट्रेस ने अब शो में काम करने और अन्य स्टारकास्ट संग स्क्रीन शेयर करने पर बात की.
सेट के माहौल को लेकर क्या बोली चकोरी उर्फ स्वाति शर्मा
स्वाति शर्मा ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बात करते हुए कहा, ”तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करना उत्साह और घबराहट का मिला-जुला माहौल था. जब मैं पहली बार सेट पर पहुंची, तो सब कुछ बहुत नया और अद्भुत लगा. सेट की एनर्जी इतनी अच्छी थी कि मैं अपने परफॉर्मेंस को लेकर थोड़ी नर्वस थी. मुझपर सीन को सही ढंग से करने का दबाव था, लेकिन एक बार जब मैं लय में आ गई, तो कलाकारों और क्रू के सहयोग ने मुझे और सहज महसूस कराया. जैसे-जैसे दिन बीतता गया, मुझे इसे करने में मजा आने लगा और मैं किरदार से जुड़ती चली गई. यह एक यादगार अनुभव था.”
भिड़े और माधवी भाभी संग काम करने पर क्या बोली चकोरी
स्वाति शर्मा ने आगे कहा, सेट पर सभी ने मेरा काफी अच्छे से वेलकम किया. उन्होंने मुझे मेरे सीन अच्छे से करने के लिए प्रेरित किया. श्यामजी मुझसे पूछते रहे कि क्या मैं कंफर्टेबल हूं, मंदार सर ने भी मेरे काम की तारीफ की, सोनालिका मैम ने मेरे लुक की तारीफ की. उन लोगों ने काफी मदद किया और मुझे मोटिवेट किया. मेरी तबियत ठीक नहीं थी, इसलिए सभी ने मेरा ध्यान रखा और मुझसे पूछते रहे कि मैं कैसा महसूस कर रही हूं. शो में काम करके ऐसा लगा जैसे मैं अपने परिवार के साथ हूं.
यह भी पढ़ें- Battle of Galwan Release Date: सलमान खान ने बैटल ऑफ गलवान की रिलीज डेट से उठाया पर्दा, बोले- जनवरी में इसे…