Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब सोनी का लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैन लिस्ट में बच्चों के साथ-साथ बड़ों का भी नाम शामिल हैं. जेठालाल, बबीता जी से लेकर शो का हर किरदार फैंस के दिल में बसता है. ये अबतक सबसे लंबे समय तक चलने वाले भारतीय शोज में एक है. शो के एपिसोड को दर्शक बड़े चाव से देखते हैं. इसके अलावा यूट्यूब पर भी इसके वीडियोज पर लाखों व्यूज आते हैं. दर्शक शो से जुड़ी कहानियां और किस्से जानना चाहते हैं. ऐसे में आज आपको दिशा वकानी से जुड़ी एक बात बताते हैं.
दिशा वकानी के पिता तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आए थे नजर
दरअसल, बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक एपिसोड में दिशा वकानी के पिता नजर आए थे. जी हां, आपने सही पढ़ा. एक्ट्रेस के पिता भीम वकानी तारक मेहता के एक एपिसोड में नजर आए थे. हालांकि उन्होंने कोई और किरदार निभाया था. दिशा के पिता ने जेठालाल के पिता चंपकलाल गड़ा के दोस्त का किरदार निभाया था. ये एपिसोड नंबर 1320 था और इसमें उनके पिता के किरदार का नाम दोस्त मावजी छेड़ा था.
जानें क्या दिखाया गया था एपिसोड में
इस एपिसोड में दिखाया गया था कि बाघा को मावजी छेड़ा के बेटे को प्रेशर कुकर गिफ्ट में देना था, लेकिन उसने उसे 50,000 रुपये नकद दे दिया था. दूसरी तरफ आत्माराम भिड़े को नकद के बजाय प्रेशर कुकर मिलता है. बहुत कम लोगों को पता होगा कि दिशा वकानी के पिता एक प्रोफेशनल एक्टर है और एक पॉपुलर गुजराती थिएटर पर्सनालिटी हैं. वहीं, दिशा साल 2017 के बाद से शो में नजर नहीं आ रही है. उन्होंने मैटरनिटी लीव लिया था और उसके बाद शो में वापसी नहीं की. अब उनके दो बच्चे हैं और वह अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी है.
यहां पढ़ें- सारा तेंदुलकर को भूले शुभमन गिल ? इस एक्ट्रेस संग जुड़ा नाम, सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आईं सचिन की बेटी