Disha Vakani Video: सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अब दिशा वकानी नजर नहीं आती. दिशा शो में दयाबेन का रोल निभाती थी. साल 2017 में एक्ट्रेस ने मैटरनिटी लीव लिया था और उसके बाद शो में वह दोबारा नजर नहीं आई. दिशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी प्रेग्नेंसी पर बात करती दिखी. अब 8 साल बाद कैमरे पर देखकर यूजर्स उनके वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं. यूजर्स कमेंट में उनके लुक को देखकर कह रहे कि वह काफी बदल गई है.
दिशा वकानी का वीडियो हुआ वायरल
दिशा वकानी वीडियो में कहती हैं, ‘जब मैं पहली बार माता बनी और मैंने सुना की मां बन गए हैं और डिलीवरी के वक्त बहुत दुख होता है। बहुत पेन होता है और मैं बहुत डर गई थी. पर मैं पैरेंटिंग का कोर्स कर रही थी, तो मुझे किसी ने बोला कि आप मां हैं, लेकिन आपको चिल्लाना नहीं है. आप चिल्लाओगी तो अंदर बच्चा डर जाएगा. यही मंत्र ले लिया. गायत्री माता का मंत्र और मैंने हंसते-हंसते डिलीवरी की. मेरे मन में सतत गायत्री मंत्र का स्मरण हो रहा था. आंखें बंद और हंसती रही और मेरी बेटी स्तुति को मैंने जन्म दिया.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
दिशा वकानी बोलीं- एक अलग ही चमत्कार दिखेगा
दिशा वकानी वीडियो में आगे कहती हैं, ये चमत्कार है. ये बात मैं हर मां को कहती है, जो प्रेग्नेंट होती है कि ये मंत्र आप बोलते रहिए क्या शक्ति मिलती है. वह आपको चमत्कार दिखेगा और वह आपको बहुत याद रखेगा. अगर आप इसे पूरे विश्वास के साथ करेंगे तो एक अलग ही चमत्कार दिखेगा.’ इस वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आप तारक मेहता में फिर से आ जाइए ना प्लीज, जब से आप सीरियल से गई सीरियल में कोई मजा नहीं आता. एक यूजर ने लिखा, आप शो में कब आओगे. कई यूजर्स ने उनके लुक को लेकर कहा कि वह इतने सालों में कितनी बदल गई है.