23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दिशा वकानी ने फाइनली छोड़ा शो, असित मोदी बोले- यही कर सकते….

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम शो में नई दयाबेन का किरदार निबाने के लिए किसी नए एक्ट्रेस की तलाश कर रही है. कई ऑडिशन चल रहे हैं और खबर आ रही है कि मॉक टेस्ट भी हुआ है. अब असित कुमार मोदी ने भी कंफर्म कर दिया है कि दिशा वकानी ने सीरियल छोड़ दिया है और जल्द ही उनकी जगह कोई नई दया आएंगी. जिनकी जुगलबंदी गोकुलधाम सोसाइटी के हर सदस्य के साथ देखने को मिलेगी.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा 17 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो में जेठालाल से लेकर भिड़े, टप्पू सेना और महिला मंडल की कॉमेडी दर्शकों को खूब हंसाती है. हालांकि कई समय से फैंस दयाबेन की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्हें दिशा वकानी की कमी खल रही है. एक्ट्रेस साल 2018 में मेटरनिटी लीप पर चली गई थी. जिसके बाद आजतक नहीं लौटी. अब लगता है कि उन्होंने शो छोड़ दिया है.

दिशा वकानी ने छोड़ा तारक मेहता का उल्टा चश्मा

दिशा वकानी की वापसी के बारे में बात करते हुए असित कुमार मोदी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “दिशा वकानी का शो में आना मुश्किल है. हम दूसरे स्टार्स का ऑडिशन कर रहे हैं और जल्द ही कोई फाइनल की जाएगी. हम केवल यही प्रार्थना कर सकते हैं कि दिशा वकानी अपने किरदार में वापस लौटें. वह मेरी बहन की तरह हैं और उन्हें कुछ पारिवारिक जिम्मेदारियां निभानी हैं, इसलिए उनका वापस लौटना मुश्किल हो सकता है. हम आज भी उन्हें याद करते हैं. हमें उम्मीद है कि हमें भी कोई ऐसा ही व्यक्ति दयाबेन के रूप में मिलेगा.”

टीआरपी चार्ट में बेहतर करने पर क्या बोले असित कुमार मोदी

टीआरपी चार्ट पर शो के शानदार प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर ने खुशी जाहिर की. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “बहुत अच्छा लग रहा है कि शो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. यह सब लोगों के प्यार और मेरी टीम की कड़ी मेहनत की वजह से है. 17 साल, 4500 एपिसोड और बिना किसी जनरेशन लीप के, हमारा शो अभी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म और हमारे यूट्यूब चैनल पर भी इसे देखते हैं. शो की दर्शकों की संख्या अच्छी है और यह मुझे बहुत खुशी देता है कि हमारी मेहनत रंग लाई है, लेकिन हम कभी भी यह सोचकर शो नहीं बनाते कि इसे अच्छी टीआरपी रेटिंग मिलनी चाहिए. हम केवल यह सोचते हैं कि हम कैसे एक मनोरंजक एपिसोड ला सकते हैं, जिसे दर्शक देख सकें और अगर टीआरपी भी अच्छी हो, तो यह एक फायदा है.”

यह भी पढ़ें- Val Kilmer Net Worth: बैटमैन फेम वैल किल्मर का निधन, इतने करोड़ के हैं मालिक, फिल्मों के अलावा रखते हैं ये खास शौक

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel