24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TMKOC: ‘अंजलि भाभी’ से लेकर ‘बबीता जी’ तक, शो के इन किरदारों ने अभी तक नहीं की है शादी

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) छोटे पर्दे का सबसे लंबे समय तक चलने वाला सीरियल है. शो का हर किरदार लोगों को खूब हंसाता है. लेकिन क्या आप जानते है शो में शादीशुदा दिखने वाले ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. तो चलिए आपको बताते है उनके बारे में...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) छोटे पर्दे का सबसे लंबे समय तक चलने वाला सीरियल है. शो का हर किरदार लोगों को खूब हंसाता है. लेकिन क्या आप जानते है शो में शादीशुदा दिखने वाले ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. तो चलिए आपको बताते है उनके बारे में…

मुनमुन दत्ता

शो में बबीता जी का किरदार निभा रही मुनमुन दत्ता अभी तक बैचलर है. असल जिंदगी की बात करें तो मुनमुन बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली को डेट कर चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुनमुन और अरमान साल 2008 में एक-दूसरे के करीब आए थे, लेकिन कोहली के बुरे बर्ताव के कारण इनका रिश्ता टूट गया था. बताया जाता है कि वेलेन्टाइन डे पर किसी बात को लेकर अरमान और मुनमुन का झगड़ा हुआ था. इस दौरान अरमान ने मुनमुन की पिटाई कर दी थी. मुनमुन ने इसे लेकर अरमान की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई, जिसके चलते उन्हें फाइन भरना पड़ा था.

वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुनमुन का नाम शो के टप्पू यानी राज अनादकट के साथ जुड़ चुका है. ऐसी खबरें आई थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे है. मुनमुन औऱ राज की मुलाकात इस शो के सेट के दौरान ही हुई थी. हालांकि दोनों ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है.

Also Read: TMKOC: शो में ‘आयुष्मान खुराना’आ चुके हैं नजर, इस वजह से गोकुलधाम सोसायटी में रखा था कदम

नेहा मेहता

शो में तारक मेहता की पत्नी का रोल अंजली भाभी यानी नेहा मेहता कर रही हैं. अंजलि को प्यार करने वाली और स्ट्रिक्ट पत्नी के रूप में देखा जा सकता है. शो में शादीशुदा दिखने वाली अंजली ने असल जिंदगी में अभी तक शादी नहीं की है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उन्हें शादी की कोई जल्दी नहीं है. लेकिवन अंजली अपने भावी पति के बारे में यह जरूर कहती हैं कि उन्हें ऐसा पति चाहिए, जो रिलेशन को गंभीरता से लेता हो.

तनुज महाशब्दे

शो में कृष्णन सुब्रमण्यम अय्यर और बबीता कृष्णन अय्यर की बेमेल जोड़ी तो आप अच्छी तरह जानते हैं. शो में बबीता जी के पति अय्यर यानी तनुज महाशब्दे भी अभी तक सिंगल हैं. तनुज महाशब्दे तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा नहीं थे. बल्कि वह शो के लेखकों में से एक थे. इसके अलावा वह मूल रूप से महाराष्ट्रियन हैं, न कि दक्षिण भारतीय. वहीं सोढ़ी यानी गुरु चरण सिंह को भी अपने हमसफर का इंतजार है.

शूटिंग शुरू

वहीं, तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है. मुंबई मिरर के साथ बातचीत में दिलीप जोशी ने बताया था “हम प्रति एपिसोड अधिकतम चार अभिनेताओं के साथ ही शूटिंग कर रहे हैं. हमने क्रू मेंबर्स में भी कटौती की है. निर्माताओं ने स्क्रिप्ट को बदल दिया है क्योंकि पहले कई पात्रों के बीच कॉमेडी सीन एकसाथ फिल्‍माए जाने थे. लेकिन अब सेट पर सीमित कलाकारों के साथ, कहानी में बदलाव के लिए यह जरूरी हो गया है.’

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel