27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TMKOC: गुरुचरण सिंह को मिला बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर का सपोर्ट, मुश्किल वक्त में मदद के लिए आए आगे, VIDEO

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम गुरुचरण सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई दिनों से खबरों में बने हुए हैं. एक्टर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. अब उन्हें बॉलीवुड के एक पॉपुलर सिंगर का साथ मिल गया है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम गुरुचरण सिंह अपने जीवन में मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अस्पताल से अपना एक वीडियो पोस्ट कर बताया था कि उनपर बहुत सारा कर्ज है. एक्टर ने कहा था कि कर्ज को उतारने के लिए उन्हें काम की जरूरत है. हालांकि अब वह हॉस्पिटल से आ चुके हैं और अपने घर लौट आए है. अब फैंस के लिए गुडन्यूज है कि एक्टर को मीका सिंह का सपोर्ट मिला है.

गुरुचरण सिंह को मिला मीका सिंह का सपोर्ट

गुरुचरण सिंह की करीबी दोस्त भक्ति सोनी ने बताया कि एक्टर जल्द ही मुंबई काम के लिए आने वाले हैं. अब एक्टर को सिंगर मीका सिंह का साथ मिल गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्टर ने मीका का उसका साथ देने के लिए आभार जताया. सिंगर ने उन्हें भरोसा दिया है कि एक्टर के आने वाले दिन अच्छे होंगे. वीडियो में दोनों भांगड़ा करते भी दिख रहे हैं. इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, वाह, दोनों भाई मिल गए. एक यूजर ने लिखा, म्यूजिक वीडियो आएगा क्या.

गुरुचरण सिंह ने 2020 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा को कहा था अलविदा

पिछले साल 2024 में गुरुचरण सिंह 21 दिन तक गायब रहे थे. उनके गायब होने पर उनके चाहने वाले काफी परेशान हो गए थे. हालांकि वह खुद वापस घर लौट आए थे. उन्होंने बताया था कि वह आध्यात्मिक यात्रा पर निकले हुए थे. गौरतलब है कि एक्टर ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार काफी सालों तक निभाया. हालांकि साल 2020 में उन्होंने शो को क्विट कर दिया और उनकी जगह बलविंदर सिंह सूरी ने ले ली. अब देखना दिलचस्प होगा कि एक्टर किस शो से टीवी पर वापसी करते हैं.

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: नये साल पर होगी दयाबेन की शो में वापसी? असित मोदी बोले- दिशा वकानी वापस…

यह भी पढ़ें– Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सालों बाद झील मेहता ने शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये मुश्किल फैसला था…

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel