Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 17 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. दर्शक हर एक किरदार से जुड़ गए हैं और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना पसंद करते हैं. हाल ही में शो के स्टार्स के लिए मेकर्स की ओर से सक्सेस पार्टी रखी गई. जिसमें अय्यर भाई भी शामिल हुए. उन्होंने कॉमेडी ड्रामा का हिस्सा बनने पर बात की.
अय्यर ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर क्या कहा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिस्टर अय्यर का रोल निभाने वाले तनुज महाशब्दे ने कहा, सबसे पहले मैं असित कुमार मोदी जी को मुझे यह भूमिका देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. मुझे अभी भी याद है, जब उन्होंने मुझे पहली बार इस रोल के ऑफर के लिए अपने ऑफिस में बुलाया था, तो एक बात कही थी, उन्होंने कहा था, “मैं तुझे वो दे रहा हूं, जो तेरी कुंडली में नहीं है…फाइनली मुझे वह मिल गया, जिसकी बहुत लोगों पर नजर है… बस यही से मेरा जेठालाल के साथ पंगा शुरू हो गया.”
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की जबरदस्त है टीआरपी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी अच्छा परफॉर्म कर रहा है. शो ने हाल ही में 18वें साल में एंट्री की है. हाल ही में भूतनी वाला ट्रैक मेकर्स ने दर्शकों के लिए पेश किया था. जिसे जबरदस्त रिस्पांस मिला. एपिसोड में जहां चकोरी के डर से भिड़े और गोकुलधाम सोसाइटी वालों की हालत खराब हुई, वहीं टीआरपी चार्ट में इसने तहलका मचा दिया और इसने अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसे शोज को पछाड़कर टॉप 1 में जगह बना ली.`