Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभा चुकीं जेनिफर मिस्त्री ने हाल ही में दिशा वकानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने खुलासा कि क्या दयाबेन यानी दिशा वकानी ने शो को सेट पर टॉक्सिसिटी की वजह से छोड़ा था? अब जेनिफर ने इस पर सफाई दी है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
“नौवें महीने तक शूटिंग की…”
‘पिंकविला’ को दिए इंटरव्यू में जेनिफर से पूछा गया कि क्या दिशा वकानी ने सेट पर टॉक्सिक माहौल की वजह से शो छोड़ा? इस पर उन्होंने तुरंत कहा, “नहीं, वो तो प्रेग्नेंट थीं, उनकी शादी हुई, उन्होंने प्रेग्नेंसी के नौवें महीने तक शूटिंग की थी. वो उस दौरान भी शूट पर आती थीं, यही बहुत बड़ी बात थी. डिलीवरी के बाद सब नैचुरली बदल गया.”
जेनिफर ने बताया कि दिशा एक बेहद फैमिली-ओरिएंटेड इंसान हैं. वह बोलीं, “‘वो बहुत अधिक फैमिली पर्सन हैं, जहां तक मैं जानती हूं. हम पांच साल तक रूम मेट रहे हैं, मैं दिशा और नेहा…हम तीनों वैनिटी मेट्स थे. दिशा एक बहुत प्यारी सोल है, मुझे नहीं लगता कि वो कभी किसी को हार्म करेगी. हम एक बार उससे मिलने गए थे तो वो फैमिली में डूब गईं. वो अपनी पर्सनल बातें कभी शेयर नहीं करती थीं इसलिए मुझे नहीं पता अगर कभी कुछ हुआ हो. जहां तक मैं उसे जानती हूं कि वो जिसके लिए समर्पित है वहीं है.’
8 साल में कोई नहीं कर पाया रिप्लेस
जेनिफर ने दिशा को रिप्लेस करने की बात पर कहा, ‘अब हसबैंड या सास जैसे वो लोग बोलते होंगे उस हिसाब से या फिर वो खुद भी थी… वो बोलती थी कि मैं तो शादी के बाद बच्चा करके मैं तो घर पर ही रहूंगी, मेरे को तो सब ऐसे चलेगा. ऐसा वो बोलती थी बहुत बार तो हो सकता है कि वो टोटली फैमिली में व्यस्त हो गई. उसने पीक देखा और आज 8 साल हो गए और उसे रिप्लेस नहीं किया गया है.’
उन्होंने आगे दिशा से दोबारा मिलने पर कहा, ‘बीच में वो मुझे मिली थी, 7-8 महीने हो गए, पीठ पर बेटी स्तुति को लटका कर घूम रही थी वो, वो मास्क लगाकर थी.. मैंने कहा कि चल सेल्फी लेते हैं तो उसने मना कर दिया कि कोई देख न ले.’