24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल ने 18वें साल में एंट्री और 17 सालों तक शो का हिस्सा बने रहने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- इसे छोड़कर कहां…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने अपने दमदार कंटेंट और प्रभावशाली स्टारकास्ट के बदौलत 17 साल के सफर को कम्लीट कर लिया है. अब वह 18वें साल में प्रवेश कर चुकी है. ऐसे में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने अपनी जर्नी को लेकर बात की.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने हंसते और हंसाते फाइनली 17 साल टीवी इंडस्ट्री में पूरे कर लिए हैं. अब ये शो 18वें साल में एंट्री कर चुका है. इसी बीच स्टारकास्ट और क्रू ने इस सफलता को सेलिब्रेट किया और अपनी जर्नी को लेकर बात की. जहां मयूर वकानी के आंसू छलक पड़े. वहीं जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी ने कॉमेडी शो में अपनी जर्नी पर बात की.

18वें साल में एंट्री और 17 साल पूरा करने पर क्या बोले दिलीप जोशी

दिलीप जोशी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इतने लंबे समय तक काम करने पर बात की. उन्होंने कहा कि हंसी सबसे अच्छी दवा है और जब आपको अपनी किस्मत और भाग्य से ऐसा शो करने को मिले, तो आप इसे क्यों छोड़ना चाहेंगे. मैं पार्टियों में कई बड़े बॉलीवुड अभिनेताओं से मिला और वे मुझसे पूछते, “कैसा चल रहा है?” मैं उनसे कहता, “बस सर नौकरी चल रही है.” बदले में वे मुझसे कहते, “अरे भाई हर एक्टर को आपकी जैसी नौकरी मिले.”

तारक मेहता का उल्टा चश्मा करने पर खुद को भाग्यशाली मानते हैं दिलीप जोशी

एक्टर ने आगे कहा, ऐसे कई प्रतिभाशाली अभिनेता हैं, जिनके पास हुनर तो है, लेकिन उनके पास काम नहीं है और भगवान की कृपा से हम सभी को एक ऐसा शो मिला है, जिसके जरिए हम दुनिया भर के दर्शकों को अपना हुनर दिखा सकते हैं. हम इतनी भागदौड़ भरी दुनिया में जी रहे हैं कि किसी के पास एक-दूसरे के लिए समय नहीं है, लेकिन जब हम अनजान लोगों से मिलते हैं, तो उनके चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान होती है, और क्या चाहिए? भगवान की कृपा है, जिसने इतना बड़ा काम दिया है हमें, हम यह शो छोड़कर कहां जाएंगे. शो छोड़ना एक मूर्खतापूर्ण फैसला होगा.

यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office: ब्लॉकबस्टर बनकर चमकी सैयारा, इन 5 सुपरहिट फिल्मों को दी मात, लेकिन इन 7 से हारी बाजी

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel