Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 4 हफ्तों से टीआरपी चार्ट में टॉप पर बना हुआ है. शो के भूतनी ट्रैक ने तहलका मचा दिया और दर्शकों का फेवरेट बन गया. कॉमेडी शो पिछले 17 सालों से चल रहा है और इसकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस हर एक कैरेक्टर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना पसंद करते हैं. अब माधवी भाभी का रोल निभाने वाली सोनालिका जोशी ने अपने शो छोड़ने के रूमर्स पर रिएक्ट किया.
माधवी भाभी ने शो छोड़ने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
सोनालिका जोशी से जब पूछा गया कि क्या उन्हें अपने बारे में उड़ती अफवाहों और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ने की खबरों से परेशानी होती है, तो उन्होंने इंडिया फोरम संग बात करते हुए सीधा जवाब दिया, “नहीं होता… बिल्कुल नहीं, क्योंकि मुझे पता है कि मैं क्या हूं और यह शो मेरे लिए काफी मायने रखता है.”
सोनालिका जोशी के बारे में
सोनालिका जोशी बीते 17 सालों से शो का हिस्सा बनी हुई है. उनकी एक्टिंग फैंस को खूब पसंद आती है. सीरियल में एक्ट्रेस माधवी आत्माराम भिड़े का किरदार निभाती है, जो बिजनेसवुमेन है और अचार पापड़ बेचती है. उनकी ट्विनिंग महिला मंडल के साथ काफी अच्छी है. उन्हें अक्सर बेबाक अंदाज में देखा जाता है, जो ऑडियंस को खूब लोटपोट करता है. हाल ही में शो में भूतनी वाला ट्रैक दिखाया गया था, जिसने खूब टीआरपी बटोरी. दर्शकों को स्टोरीलाइन पसंद आई और चकोरी भूतनी से वह काफी डर गए थे.
यह भी पढ़ें- Saiyaara बनेगी सुपरहिट या रहेगी औसत? जानिए अंकज्योतिष की नजर से कितना चमकेंगे फिल्म के के सितारे