Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लेटेस्ट एपिसोड में जिखाया जाएगा कि गोकुलधाम सोसाइटी के लोग सायरन की आवाज से काफी परेशान हो जाते हैं. अय्यर बताता है कि सायरन की आवाज वर्मा जी के फ्लैट से आ रहा. भिड़े, भूतनाथ को फोन करता है, लेकिन वह उसका फोन नहीं उठाता. तारक मेहता कहते हैं कि जब तक भूतनाथ नहीं आएगा, तब तक ये सायरन ऐसे ही बजता रहेगा. सायरन की आवाज से परेशान होकर बाबूजी कहते हैं कि कोई सायरन बंद करो नहीं तो उसके कान फट जाएंगे. सारे लोग मिलकर ये फैसला लेते हैं कि वह लोग बिजली का मेन स्वीच बंद कर दें. जिसके बाद मेन स्वीच बंद कर दिया जाता है और सायरन की आवाज आनी बंद हो जाती है.
महिला मंडली की पकड़ी गई चोरी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिखाया जाएगा कि भूतनाथ आता है. भिड़े उससे पूछता है कि उसने उसका फोन क्यों नहीं उठाया. इसपर भूतनाथ कहता है कि वह गाड़ी चला रहा था और इस वजह से उनका फोन नहीं उठा पाया. भूतनाथ से सब पूछते हैं कि सायरन क्यों बज रहा था. भूतनाथ, भिड़े से वर्मा जी के फ्लैट का चाभी मांगता है. भिड़े चाभी अपनी पत्नी माधवी से मांगता है. माधवी बताती है कि वह चाभी वर्मा जी के फ्लैट के दरवाजे में लगी हुई है. सब ये सुनकर हैरान हो जाते हैं. अंजलि बताती है कि महिला मंडली को वर्मा जी के घर का रेनोवेशन देखना था क्योंकि भूतनाथ ने उसकी बहुत तारीफ की थी. आगे वह लोग बताती है कि जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला सायरन बजने लगा और वह लोग डर गए और भाग गए.
जेठालाल के दुकान में आया नया मेहमान
पोपटलाल, भूतनाथ से पूछता है कि उन्होंने सायरन क्यों लगाया. इसपर भूतनाथ बताता है कि वर्मा जी के फ्लैट का काम अधूरा हुआ है और ऐसे में अगर कुछ शॉर्ट सर्किट हुआ और कोई आग लग जाए या कोई चोर आ जाए, इसलिए सायरन लगा कर रखा है. वहीं, तारक मेहता का उल्टा चश्मा का एक और प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में जेठालाल अपने दुकान गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स में दिखता है. वहां पर बावरी होती है, जो उससे छिपकर रहती है. जेठालाल, बाघा से कहता है कि बावरी से कहना कि मेरी हाजिरी में या मेरी गैर हाजिरी में वह दुकान में खुशी-खुशी में आ सकती है. ये सुनकर बावरी सामने आ जाती है और बाघा की चोरी पकड़ी जाती है.
यह भी पढ़ें– Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो में हो रही नयी एंट्री, महिला मंडली की वजह से गोकुलधाम सोसाइटी में आई नयी मुसीबत