Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सबसे लंबे समय से चल रहे कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का ट्रैक इन दिनों काफी दिलचस्प हो गया है. ‘भूतनी’ वाले एपिसोड में गोकुलधाम सोसाइटी के कई लोग नजर नहीं आए. इसमें ना तो जेठालाल है और ना ही बबीता जी. ऐसे में फैंस परेशान हो गए और सोशल मीडिया पर कयास लगने लगे की कहीं दोनों ने शो को अलिवदा तो नहीं कह दिया. हाल ही के कुछ सालों में तारक मेहता शो को कई कलाकारों ने छोड़ दिया है. जेठालाल- बबीता जी के शो को छोड़ने की अटकलों पर मेकर्स ने रिएक्ट किया है.
जेठालाल और बबीता जी ने शो को कहा अलिवदा?
दरसअल, दर्शकों ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लेटेस्ट ट्रैक में जेठालाल और बबीता जी को नहीं पाया. उनके शो में ना दिखने से फैंस परेशान हो गए. एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रोडक्शन हाउस ने क्लियर किया है कि मुनमुन दत्ता अभी भी कलाकारों का हिस्सा हैं. साथ ही जेठालाल भी शो में है. शो में दिखाया गया कि बबीता जी, अय्यर के साथ महाबलेश्वर में छुट्टियां मना रही है, जबकि जेठालाल एक बिजनेस ट्रिप पर है. इसके अलावा लेटेस्ट ट्रैक में डॉक्टर हाथी और मिसेज हाथी भी नहीं दिखे हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में चकोरी की एंट्री
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया था जिसमें उन्होंने एक नये किरदार चकोरी को दिखाया था. वह पोपटलाल से एक कुएं के पास बात करती है. पोपटलाल उससे कहता है कि उसे बचपन से ही कुआं बहुत पसंद है. पोपटलाल कहता है कि उन दोनों की पसंद कितनी मिलती-जुलती है. वह उसकी बातों में खो सा जाता है. पोपटलाल को खोजते हुए गोकुलधाम की औरतें आती है और चकोरी डर जाती है.