Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का लेटेस्ट एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. शो में दिखाया जाएगा कि गोकुलधाम सोसाइटी की महिला मंडली सब्जी लेने के लिए जमा होती है. इस दौरान वह सुनीता सब्जी वाली से बातें करती है. सुनीता बताती है कि, वह आज लेट हो गई क्योंकि वह अपने बच्चे के स्कूल गई थी. सब्जी वाले ठेले के पास, भूतनाथ जी आते हैं. उनसे अंजलि पूछती है कि, वर्मा जी के घर का काम कब तक चलेगा. इसपर भूतनाथ कहता है कि सब कुछ दिन और.
वर्मा जी के फ्लैट में कौन आ रहा रहने?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिखाया जाएगा कि बबीता जी पूछती है कि वर्मा जी का घर अब कैसा दिख रहा है. भूतनाथ बताता है कि मस्त बना है. इसमें देसी-विदेशी फ्यूजन किया गया है. जो देखेगा वह सिर्फ देखता ही रह जाएगा. आप लोगों को मैं दिखाऊंगा. महिला मंडली उनसे पूछती है कि, उनके घर कौन रहने आने वाला है. हालांकि भूतनाथ कहता है कि इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बहुत जल्द इसके बारे में पता चल जाएगा. बबीता जी कहती है कि जो भी रहने आए, उनकी महिला मंडली को तो एक नया सदस्य मिलने वाला है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: पुरानी फिल्मों का नया जादू: क्यों री-रिलीज हो रही हैं हिट और दर्शकों को क्यों भा रही हैं?
गोकुलधाम सोसाइटी में कौन होंगे नये मेहमान?
शो में दिखाया जाएगा कि एक मजदूर वर्मा जी के घर से निकल कर आता है और उनके घर की चाभी माधवी भाभी को देता है. महिला मंडली की औरतें वर्मा जी के घर की तारीफ सुनकर उसे देखने का प्लान करती है. वह लोग सब उसके फ्लैट में जाती है. जैसे ही माधवी भाभी उसके घर का दरवाजा खोलती है, एक सायरन बजने लगता है. वह सायरन बंद ही नहीं होता. महिला मंडली की औरतें घबरा वहां से भाग जाती है. पूरी सोसोइटी वाले इस सायरन से परेशान हो जाते हैं. अब देखना होगा कि सायरन बंद कैसे होता है और ये नये मेहमान कौन होंगे.