Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू का किरदार से फेम बटोर चुकी एक्ट्रेस निधि भानुशाली शो का हिस्सा अब नहीं है. निधि ने साल 2019 में असित मोदी के शो को अलविदा कह दिया था. एक्ट्रेस को इतने साल हो गए शो को छोड़े हुए, लेकिन फैंस उन्हें आज भी सोनू के नाम से याद रखे हुए हैं. निधि इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट यार लोग को लेकर सुर्खियों में है. इस बीच एक इंटरव्यू में उन्होंने तारक मेहता शो में वापसी को लेकर बात की.
निधि भानुशाली बोली- जिंदगी को वैसे जीना था जैसा 12…
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में निधि भानुशाली ने सात साल बिताए थे. न्यूज18 शोशा के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कहने के अपने फैसला को लेकर कहा, “शो को सात खूबसूरत सालों के बाद छोड़ना कोई झटपट लिया गया निर्णय नहीं था, बल्कि यह एक इनर कालिंग थी. मुझे महसूस हुआ कि अब समय है कुछ नया देखने और दुनिया को और करीब से जानने का. मुझे और पढ़ाई करनी थी, सफर करना था और जिंदगी को वैसे जीना था जैसा 12 घंटे की शूटिंग में मुमकिन नहीं हो पाता.”
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापस लौटने पर क्या बोली निधि?
निधि भानुशाली से जब पूछा गया कि क्या अगर मेकर्स उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापस बुलाएं तो वह लौटेंगी. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, “क्या ऐसा करना उस मकसद को ही नहीं मिटा देगा, जिसकी वजह से मैंने शो छोड़ा था? मैंने इसलिए शो छोड़ा क्योंकि मेरे अंदर एक मजबूत आवाज थी, जो मुझे सेट से बाहर की जिंदगी देखने और खुद को एक किरदार की सीमा से बाहर पहचानने के लिए कह रही थी. अगर मैं वापस लौटती हूं तो ऐसा लगेगा जैसे मैंने जो फैसला लिया था और उससे जो कुछ मैंने सीखा उसे नकार दिया.”