27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में फिर से वापसी पर निधि भानुशाली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर मैं वापस लौटती हूं तो…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम निधि भानुशाली, जिन्होंने शो में सोनू का किरदार निभाकर खूब लोकप्रियता हासिल की थी, अब शो का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने 2019 में शो को अलविदा कहा था. हाल ही में उन्होंने शो में वापसी को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू का किरदार से फेम बटोर चुकी एक्ट्रेस निधि भानुशाली शो का हिस्सा अब नहीं है. निधि ने साल 2019 में असित मोदी के शो को अलविदा कह दिया था. एक्ट्रेस को इतने साल हो गए शो को छोड़े हुए, लेकिन फैंस उन्हें आज भी सोनू के नाम से याद रखे हुए हैं. निधि इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट यार लोग को लेकर सुर्खियों में है. इस बीच एक इंटरव्यू में उन्होंने तारक मेहता शो में वापसी को लेकर बात की.

निधि भानुशाली बोली- जिंदगी को वैसे जीना था जैसा 12…

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में निधि भानुशाली ने सात साल बिताए थे. न्यूज18 शोशा के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कहने के अपने फैसला को लेकर कहा, “शो को सात खूबसूरत सालों के बाद छोड़ना कोई झटपट लिया गया निर्णय नहीं था, बल्कि यह एक इनर कालिंग थी. मुझे महसूस हुआ कि अब समय है कुछ नया देखने और दुनिया को और करीब से जानने का. मुझे और पढ़ाई करनी थी, सफर करना था और जिंदगी को वैसे जीना था जैसा 12 घंटे की शूटिंग में मुमकिन नहीं हो पाता.”

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापस लौटने पर क्या बोली निधि?

निधि भानुशाली से जब पूछा गया कि क्या अगर मेकर्स उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापस बुलाएं तो वह लौटेंगी. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, “क्या ऐसा करना उस मकसद को ही नहीं मिटा देगा, जिसकी वजह से मैंने शो छोड़ा था? मैंने इसलिए शो छोड़ा क्योंकि मेरे अंदर एक मजबूत आवाज थी, जो मुझे सेट से बाहर की जिंदगी देखने और खुद को एक किरदार की सीमा से बाहर पहचानने के लिए कह रही थी. अगर मैं वापस लौटती हूं तो ऐसा लगेगा जैसे मैंने जो फैसला लिया था और उससे जो कुछ मैंने सीखा उसे नकार दिया.”

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेठालाल संग काम नहीं कर पाने पर छलका भूतनी चकोरी का दर्द, कहा- मैं उन्हें दयाबेन के साथ…

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel