Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली निधि भानुशाली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शो के दो सबसे चर्चित किरदारों दयाबेन (दिशा वकानी) और जेठालाल (दिलीप जोशी) के साथ काम करने का अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि कैसे यह दोनों एक बेहतरीन कलाकार हैं.
दयाबेन को बताया बेहद दयालु
पिंकविला हिंदी रश के साथ बातचीत में निधि भानुशाली ने कहा, “अगर मैं दिशा दीदी से कहूं कि मुझे अपनी किडनी निकाल के दे दो, तो वो दे देंगी. वो इतनी ज्यादा दयालु और उदार हैं.” दिशा वकानी के साथ बिताया वक्त निधि के लिए बेहद खास रहा. उन्होंने आगे बताया कि दिशा दी हमेशा सहायक रहीं और उनके साथ काम करना सुकूनभरा अनुभव था.
जेठालाल के बारे में क्या बोलीं निधि?
जब निधि से दिलीप जोशी यानी जेठालाल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “वो लीजेंड हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त है और वो हमेशा सही समय पर सही काम करते हैं.”
हालांकि, निधि ने यह भी जोड़ा कि दिलीप जोशी बहुत वरिष्ठ हैं, और अपनी ऊर्जा को छोटी बातों पर व्यर्थ नहीं करते. वह बोलीं, “वो सख्त नहीं हैं, लेकिन अपनी आभा की रक्षा करते हैं.”
सोनू का सफर और शो छोड़ने का कारण
निधि भानुशाली ने 2012 से 2019 तक शो में सोनू भिड़े का किरदार निभाया. उन्होंने झील मेहता को रिप्लेस किया था और बाद में पलक सिंधवानी ने निधि की जगह ली. शो छोड़ने पर निधि ने कहा कि उन्होंने जीवन में नई चीजें सीखने और आत्मविकास पर ध्यान देने के लिए यह फैसला लिया.