Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने दिलचस्प ट्रैक से दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस एक भी एपिसोड को देखना मिस नहीं करते हैं, इसलिए तो यह बीते 17 सालों से चलता आ रहा है. शो में सोनू के किरदार के लिए मशहूर निधि भानुशाली ने हाल ही में शो में बिताए अपने समय को याद किया. साथ ही दयाबेन की जमकर तारीफ की और उनकी वापसी पर भी चुप्पी तोड़ी.
दयाबेन संग कैसा है सोनू का रिश्ता
निधि भानुशाली ने न्यूज18 संग इंटरव्यू में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी के साथ अपने जुड़ाव के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने कहा, “दिशा दीदी वाकई उन सबसे दयालु और उदार लोगों में से एक हैं जिन्हें मैं जानती हूं. उनकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है. वह हमेशा सबसे काफी अच्छे से मिलती है. मैं उनकी फैन थी, न सिर्फ उनकी कॉमिक टाइमिंग के लिए बल्कि उनके स्वभाव की सौम्यता और उनके नजरिए की गहराई के लिए भी. मैं सचमुच उनका बहुत सम्मान करती हूं.”
निधि भानुशाली ने दयाबन की री एंट्री पर तोड़ी चुप्पी
निधि ने आगे बताया, “पर्सनली वह मेरी मां की भी बहुत अच्छी दोस्त थीं, इसलिए हमारे रिश्ते में अपनापन था.” दिशा वकानी की वापसी के बारे में पूछे जाने पर, निधि ने कहा, “सच कहूं तो मुझे नहीं लगता कि यह हममें से किसी को तय करना है. यह उनकी जिंदगी है, उनका सफर है, और सिर्फ उन्हें ही यह चुनने का हक है कि वह इसके साथ क्या करना चाहती है. दर्शक और हम सभी जो उनसे प्यार करते हैं, उनकी वापसी की जितनी भी कामना करें, हमें बस उनके फैंसले का सम्मान करना चाहिए, उन्हें शुभकामनाएं देनी चाहिए. उन्होंने सालों तक अपनी उपस्थिति से दर्शकों को एंटरटेन किया है.”
निधि भानुशाली के बारे में
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनालिका का किरदार निभाने वाली निधि भानुशाली, टेलीविजन इंडस्ट्री का एक जाना-पहचाना चेहरा रही हैं. वह कई सालों तक इस शो का हिस्सा रहीं और अपनी एक्टिंग के लिए खूब पसंद की गईं. झील मेहता के जाने के बाद निधि शो में शामिल हुईं. निधि के जाने के बाद, पलक सिंधवानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार निभाया था.
यह भी पढ़ें- Saiyaara Flop Or Hit: अहान पांडे की फिल्म का रिव्यू आया सामने, जानें फ्लॉप हुई या हिट, नेटिजन्स ने दिया ऐसा रिएक्शन