Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पॉपुलर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा हाल ही में भूतनी वाले ट्रैक की वजह टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर आ गया था. ट्रैक ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. शो में जेठालाल, बबीता जी, सोनू, टप्पू, भिड़े सारे कलाकार अब काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. कुछ सालों से शो से दयाबेन यानी दिशा वकानी गायब है. उन्होंने मैटरनिटी लीव लिया था और उसके बाद शो में उन्होंने वापसी नहीं की. अब वह वापसी करेंगी या नहीं इसपर निर्माता असित कुमार मोदी ने रिएक्ट किया है.
दयाबेन की वापसी पर अब क्या बोले असित मोदी?
निर्माता असित कुमार मोदी ने ईटाइम्स संग एक इंटरव्यू में दयाबेन की वापसी को लेकर कहा कि दिशा वकानी ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है और उन्हें छोटे पर्दे पर देखे हुए अब आठ साल हो चुके हैं. उनका किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में रहता है. उन्हें वापस लाना मुश्किल है और इतना आसान नहीं है. इसके लिए सही टाइम और सही हालात का वेट करना होगा. उन्होंने कहा कि वह स्टोरीटेलिंग पर फोकस ज्यादा कर रहे हैं और अगर नैरेटिव मजबूत होता है तो दर्शक कहानी में डूब जाते हैं. आखिर में उन्होंने कहा कि किसी किरदार की गैरमौजूदगी तब ज्यादा महसूस नहीं होती जब कहानी दमदार होती है.
दिशा वकानी 2017 से गायब है शो से
कुछ समय पहले दिशा वकानी की तस्वीर सामने आई थी, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. फोटो में वह पारंपरिक गुजराती अंदाज में रंग-बिरंगी बांधनी साड़ी पहने दिखी थी. उन्होंने चमकती चूड़ियां पहनी थी और उनके चेहरे पर एक मुस्कान थी. उनके साथ एक छोटी बच्ची भी नजर आई थी. बता दें कि एक्ट्रेस ने साल 2017 से तारक मेहता का उल्टा चश्मा से दूरी बना ली थी. साल 2017 में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था और साल 2022 में उन्होंने बेबी बॉय को जन्म दिया था.
यह भी पढ़ें- OTT Releases This Week: फुल एंटरटेनमेंट की गारंटी, इस हफ्ते धमाल मचाने आ रही ये फिल्में और वेब सीरीज, देखिए लिस्ट