Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू भिड़े का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं निधि भानुशाली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने पहले शूटिंग डे को याद करते हुए दिल छू लेने वाली बातें कहीं. महज 11 साल की उम्र में इस लोकप्रिय शो से जुड़ना उनके लिए एक खास अनुभव था. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
“मैं कितनी खुशी से घबराई हुई थी”
निधि भानुशाली ने News18 को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब वह शो में शामिल हुईं, तब यह पहले से ही 4 सालों से टेलीकास्ट हो रहा था और दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुका था. उन्होंने कहा, “जब मैं इस शो में आई, तो यह एक पहले से ही चल रही और सटीक रूप से काम करने वाली मशीन की तरह था.मैं नई थी,और समझ रही थी कि मैं इसमें कहां फिट होती हूं.”
उन्होंने यह भी बताया कि वह पहले टीवी विज्ञापनों में काम कर चुकी थीं, लेकिन इस तरह के लंबे समय तक चलने वाले शो का हिस्सा बनना एक बिल्कुल नया अनुभव था.
“बहुत कुछ सीखा – टाइमिंग, कैमरा और टीम वर्क”
निधि के अनुसार, इस शो ने उन्हें एक पेशेवर कलाकार के तौर पर काफी कुछ सिखाया. उन्होंने कहा, “डायलॉग की टाइमिंग से लेकर शो की एनर्जी को पकड़ना, सबकुछ नया और सीखने लायक था. सबसे बड़ी बात थी कि इतने अनुभवी कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला. कैसे वो लोग दबाव को मैनेज करते हैं, कैमरे के पीछे हंसी-मजाक बनाए रखते हैं- ये सब मेरे लिए सीखने का हिस्सा था.”
यह भी पढ़े: Saiyaara की एडवांस बुकिंग में हुई बल्ले-बल्ले, तो सलमान खान ने कर डाला यह काम, बोले- उनके माता-पिता…