24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दयाबेन को यादकर रो पड़े सुंदर लाल, 17 सालों तक काम करने पर बोले- ऐसा किसको चांस…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा को फाइनली 17 साल पूरे हो गए हैं. शो के स्टारकास्ट इसका जश्न मना रहे हैं. इसी बीच मयूर वकानी अपनी बहन दिशा वकानी को यादकर इमोशनल हो गए. उन्होंने कई बातें की. साथ ही शो का 17 साल तक हिस्सा रहने पर खुशी जताई.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 17 सालों से दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है. इसकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस हर एक कैरेक्टर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना पसंद करते हैं. हाल ही में कॉमेडी ड्रामा ने 18वें साल में एंट्री की. जिसके बाद मेकर्स की ओर से स्टारकास्ट और क्रू के लिए जबरदस्त पार्टी रखी गई. यही दिशा वकानी को याद करते हुए सुंदर लाल का रोल निभाने वाले मयूर वकानी भावुक हो गए.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करने पर क्या बोले मयूर

मयूर वकानी ने कहा, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करना एक बेहतरीन अनुभव रहा है. मैं असित कुमार मोदी, दिलीप सर और पूरी टीम का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस शो का हिस्सा बनाया. मैं बचपन से अपनी बहन के साथ थिएटर कर रहा हूं और हमने साथ में एक्टिंग का एक लंबा सफर तय किया है.”

दिशा वकानी को यादकर इमोशनल हुए मयूर

मयूर दिशा वकानी को याद करते हुए इमोशनल हो गए और कहा, “छोटे पर्दे पर अपनी बहन के साथ एक्टिंग का सफर जारी रखने में मेरी मदद करने के लिए असित सर का शुक्रियादा करता हूं. ऐसा किसको चांस मिलता है कि वो अपनी बहन के साथ इतनी लंबी जर्नी तय करें. आज भी मेरी बहन इस शो का हिस्सा नहीं है, लेकिन मैं अभी भी शूट करता हूं और काम करना जारी रखता हूं.”

दिशा वकानी को याद करते दिखे मयूर

उन्होंने आगे कहा, “भगवान की कृपा से मुझे शो में अपनी बहन के साथ काम करने का मौका मिला और मुझे बहुत मजा आया. दिलीप सर, दिशा और मेरे साथ में कई सीन थे. बहन के साथ काम करते-करते आगे बढ़ा. मैं कलाकारों और दर्शकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जो हमें प्यार देते रहते हैं. हर एक्टर को ऐसा परिवार नहीं मिलता और मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं. इस मौके पर मुझे अपनी बहन की याद आ रही है.”

यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office: ब्लॉकबस्टर बनकर चमकी सैयारा, इन 5 सुपरहिट फिल्मों को दी मात, लेकिन इन 7 से हारी बाजी

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel